MG Hector के नए हाइब्रिड SUV का वेरिएंट हुआ पेश, जानें इसमें क्या है खास
एमजी इंडिया हेक्टर के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। वहीं वाहन निर्माता कंपनी ने एक टीजर विडियो में एक बड़े फ्रंट ग्रिल और एक नया केबिन की पुष्टि की है। वहीं नई एमजी हेक्टर को इस साल के अंत में पेश किया जाएगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 01 Oct 2022 02:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एमजी मोटर इंडिया ने सिंतेबर 2019 में हेक्टर एसयूवी के साथ अपनी शुरुआत की थी। अब ये कोई दोहराए नहीं है कि हेक्टर बिल्कुल वहीं मॉडल है जिसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वोटिंग अल्माज़ बैज के तहत बेचा जाता था। लेकिन अब Wuling Motors ने 2022 के इंडोनेशिया इलेक्ट्रिक मोटर शो (IEMS) में SUV का एक मजबूत-हाइब्रिड वेरिएंट पेश किया है।
हाल के दिनों में दो हाइब्रिड एसयूवी हुई पेश
Wuling Almaz (aka MG Hector) के मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन वेरिएंट में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक इसकी पूरी तरह से जानकारी सबके आगे पेश नहीं की है। लेकिन इसी महीने के अंत में इसकी और अधिक जानकारी सामने आ सकती है। लेकिन भारत में हमने हाल के दिनों में ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर के रूप में दो हाइब्रिड एसयूवी की एंट्री देखी है।
Maruti Suzuki Grand Vitara की बुकिंग करने वालों को मिलने लगी चाबियां, धड़ल्ले से हो रही है बिक्री