Affordable Cars With ADAS: ये हैं देश की सबसे अफोर्डेबल एडास फीचर वाली कार, Venue से Seltos तक लिस्ट में शामिल
हुंडई वेन्यू को पिछले साल सितंबर में रिफ्रेश किया गया था और अपडेट के साथ इसे ADAS फीचर भी मिला। इसकी कीमतें 12.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में ADAS फीचर्स के साथ 4 वेरिएंट हैं। इसकी प्राइस रेंज 19.40 लाख रुपये से शुरू होती है और टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों को आप एडास के साथ खरीद सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में लोग नई कार खरीदते समय सेफ्टी के बारे में काफी चिंतित रहते हैं। यही वजह है कि NCAP रेटिंग और ADAS जैसे फीचर्स वाली कार को विशेष वरीयता मिलती है। हम आपके लिए एडास के साथ आने वाली टॉप-5 सबसे अफोर्डेबल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू को पिछले साल सितंबर में रिफ्रेश किया गया था और अपडेट के साथ इसे ADAS फीचर भी मिला। आप इसे लाइट टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ खरीद सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट SX(O) को ही एडास फीचर मिलता है और इसकी कीमतें 12.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।यह भी पढ़ें- Citroen के फैंस के लिए कंपनी उठाने जा रही यह कदम, सर्विस नेटवर्क के साथ बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर फोकस
Honda Elevate
होंडा एलिवेट ने बाजार में प्रवेश के बाद से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। होंडा ने एलिवेट को एडास सुइट के साथ पेश किया है। इस एसयूवी को पावर देने वाला 1.5-लीटर, इनलाइन चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 121PS और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। एलिवेट ZX ट्रिम की कीमतें 15.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।