Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नई स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान? पिछले महीने इन 5 स्कूटर्स का रहा बोलबाला

अगला सबसे अच्छा विक्रेता टीवीएस जुपिटर था जिसने जुलाई में 66439 इकाइयों की मासिक मात्रा दर्ज की। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान टीवीएस ने जुपिटर की 62094 इकाइयां बेचीं जिससे साल-दर-साल 7% की वृद्धि दर्ज की गई। एक्टिवा की तरह जुपिटर भी 110cc और 125cc संस्करणों में उपलब्ध है। जुलाई महीने में सबसे अधिक बिकीं ये स्कूटर्स। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 27 Aug 2023 11:12 AM (IST)
Hero Image
जुलाई में सबसे अधिक बिकीं ये स्कूटर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपके घर देश में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक आए तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं पिछले महीने सबसे अधिक बिकीं 5 स्कूटर के बारे में।

Honda Activa

पिछले महीने सबसे अधिक होंडा की स्कूटर की बिक्री हुई थी। जहां जापानी ब्रांड्स ने 1,35,327 यूनिट्स स्कूटर्स को बेचने में कामयाब रही। होंडा एक्टिवा 110 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में उपलब्ध है।

टी वी एस जूपिटर

अगला सबसे अच्छा विक्रेता टीवीएस जुपिटर था जिसने जुलाई में 66,439 इकाइयों की मासिक मात्रा दर्ज की। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान, टीवीएस ने जुपिटर की 62,094 इकाइयां बेचीं, जिससे साल-दर-साल 7% की वृद्धि दर्ज की गई। एक्टिवा की तरह, जुपिटर भी 110cc और 125cc संस्करणों में उपलब्ध है।

सुजुकी एक्सेस

सुजुकी ने जुलाई में एक्सेस की 51,678 इकाइयां बेचीं, जिससे वॉल्यूम में साल-दर-साल 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जुलाई 2022 में, जापानी ब्रांड ने देश भर में एक्सेस की 41,440 इकाइयां भेजीं।

टीवीएस एनटॉर्क

इस साल जुलाई में 25,839 यूनिट्स की बिक्री के साथ TVS Ntorq ने चौथा स्थान हासिल किया। स्पोर्टी स्कूटर ने पिछले साल जुलाई में 24,367 इकाइयों की मासिक बिक्री दर्ज की, इस प्रकार, सालाना 6% की वृद्धि हुई।

होंडा डियो

होंडा डियो ने साल-दर-साल 43.65% की सबसे तेज गिरावट दर्ज की, लेकिन फिर भी जुलाई 2023 में 20,414 यूनिट बेचने में सफल रही। हालांकि, इसने 122% की प्रभावशाली MoM वृद्धि दर्ज की।