Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

TVS लाई Apache की इलेक्ट्रिक रेसिंग बाइक, टॉप स्पीड 200Km/h से ज्यादा..जानें फीचर्स

Electric Apache RTE TVS ने Apache की इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया है। जिसका नाम TVS Apache RTE है। इस बाइक की टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। इसे चार्ज करने में 1 से 2 घंटे लगते हैं। बाइक सड़क पर बेहतर ग्रिप बनाकर चले इसके लिए इसमें पिरेली सुपर कोर्सा टायर लगाए गए हैं। आइए जानते हैं कि इस बाइक में कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 21 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
TVS ने Apache की इलेक्ट्रिक रेशिंग बाइक पेश की

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बाइक और स्कूटर निर्माता कंपनी TVS ने भारक में रेसिंग के लिए अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक पेश की है। इस बाइक का नाम Apache RTE है। कंपनी ने इस बाइक को कुछ पार्टनर्स की मदद से तैयार किया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है, जो 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड के ऊपर पहुंच सकती है। आइए जानते हैं कि इस बाइक को किन फीचर्स से लैस किया गया है।

TVS Apache RTE के फीचर्स

  • इसमें लिक्विड कूल्ड मोटर और हाई एफिसिएंसी लिक्विड कूल्ड मोटर कंट्रोलर लगाया गया है।
  • इसमें हाई पावर सेल बैटरी लगाई गई है।
  • इसमें कार्बन फाइबर चेसिस का इस्तेमाल किया गया है, जो बैटरी केस भी है।
  • सिंगल रिडक्शन, मोटर स्पिंडल स्प्रोकेट और रोलर चेन के जरिए रियर व्हील से जुड़ा हुआ है।
  • इसमें 320 मिमी फ्रंट डिस्क और कैलीपर्स और मास्टर सिलेंडर दिए गए हैं।
  • इसके सीट को फुली कार्बन फाइबर यूनिट पर रखा गया है, जो बाइक के सबफ्रेम के तौर पर काम करता है।
  • बाइक सड़क पर बेहतर ग्रिप बनाकर चले, इसके लिए इसमें पिरेली सुपर कोर्सा टायर लगाए गए हैं।
  • हाइएस्ट पावर-टू-वेट रेशियो के लिए कार्बन फाइबर व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों Yamaha RX100 के लॉन्च में हो रही देर, जानिए वजह

कितना है TVS Apache RTE का ड्राइविंग रेंज

TVS कंपनी की इस बाइक की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज होने के बाद करीब 50Km तक की रेंज देती है। इस बाइक को फुल चार्ज होने में 1 से 2 घंटे का समय लगता है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक महज 1 मिनट 48 सेकेंड में तेज स्पीड पकड़ लेती है।

कब लॉन्च होगी यह बाइक

कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में लॉन्च करनी की कोई योजना नहीं बनाई है। कहा जा रहा है कि जब कंपनी ऐसा करेगी तो इसे भारतीय बाजार में ला सकती है। इस रेस बाइक से उन्हें सीखने के लिए काफी कुछ मिल सकता है, जो उन्हें आगे चलकर इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में मदद कर सकता है। आपको बता दें कि अभी भारतीय मार्केट में TVS की सिर्फ आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ही है।

यह भी पढ़ें- इन वजहों से लगती है इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर में आग, आप भी जानें