Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Accident News: भोजपुर में गंभीर सड़क दुर्घटनाएं, 6 की मौत व 12 घायल, पीरों में ट्रक ने 2 महिलाओं को कुचला

भोजपुर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए और इनमें छह लोगों की मौत हो गई। बता दें कि सबसे बड़ा हादसा शाहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर रानीसागर मोड़ स्थित डायवर्सन के पास हुआ और शनिवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। तो वहीं पीरो में रविवार को बालू से लदे अवैध ट्रक ने दो महिलाओं को रौंद दिया

By Deepak Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sun, 31 Mar 2024 09:06 PM (IST)
Hero Image
भोजपुर में हुईं दो गंभीर सड़क दुर्घटनाएं (फाइल फोटो)

जागरण टीम, आरा। Road Accident In Bhojpur: भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ा हादसा शाहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर रानीसागर मोड़ स्थित डायवर्सन के समीप हुआ। यहां शनिवार की देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसमें वैन पर सवार दो महिला समेत चार मजदूरों की मौत हो गई। इनमें से तीन ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल एवं एक ने पटना के पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। जबकि, पिकअप पर सवार 12 मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के डफाडीह टोला गांव निवासी रमुन राम की 51 वर्षीय पत्नी सीता सुंदरी देवी, डफाडीह गांव निवासी नागा राम की 45 वर्षीय पत्नी मंगरी देवी, मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी शिव कुमार राम की 55 वर्षीय पत्नी राम दुलारी देवी एवं रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसी खुर्द गांव निवासी रामचीज राम के 30 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार शामिल है।

ऐसे हुआ हादसा

हादसे का कारण तेज रफ्तार के चलते डायवर्सन पर संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। स्वजनों ने बताया कि करीब 16 मजदूर शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत माधवपुर (पिपरी) गांव में मसूरी काटने के लिए गए थे। शनिवार की देर रात पिकअप पर सवार होकर सभी वापस लौट रहे थे। इसी बीच हादसे के शिकार हो गए।

पीरों में ट्रक ने 2 महिलाओं कुचला

दूसरी ओर पीरो थाना क्षेत्रांतर्गत पीरो-बिहिया हाइवे पर भागलपुर-दुसाधी बधार स्थित शिव मंदिर के समीप रविवार की सुबह सात बजे अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को रौंद दिया। दोनों की मौत हो गई। आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और हाइवे को जाम कर दिया।

भीड़ ने ट्रक को किया क्षतिग्रस्त

इस दौरान गुस्साई भीड़ ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और चार घंटे परिचालन अवरुद्ध रहा। मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पाठक गांव निवासी पिंटू कुमार साह की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी एवं कमलेश साह की 36 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी शामिल है।

दोनों रिश्ते में जेठानी व देवरानी लगती हैं। दूसरे हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही एवं अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: सेवारत मतदाता को लेकर बड़ा अपडेट, ECI ने दी इस तरह वोट डालने की सहूलियत

Bhagalpur Fire News: बाबूपुर दियारा में भीषण अग्निकांड! तीन घर जलकर राख... लाखों का हुआ नुकसान