Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छह साल बाद बक्सर स्टेशन से दोबारा शुरू हुई पार्सल सेवा

बक्सर। स्थानीय रेलवे स्टेशन से छह साल बाद शुक्रवार से पार्सल बुकिग सेवा शुरू की गई है। इससे

By JagranEdited By: Updated: Fri, 21 Aug 2020 06:14 PM (IST)
Hero Image
छह साल बाद बक्सर स्टेशन से दोबारा शुरू हुई पार्सल सेवा

बक्सर। स्थानीय रेलवे स्टेशन से छह साल बाद शुक्रवार से पार्सल बुकिग सेवा शुरू की गई है। इससे खासकर किसानों और व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन के बीच रेलवे ने आर्थिक गतिविधियों को सु²ढ़ करने के लिए कई सेवाओं की शुरुआत की गई है।

इस कड़ी में स्थानीय स्टेशन से रेल पार्सल सेवा जो वर्ष 2014 में विभागीय निर्देश पर बंद कर दिया गया था। उसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। पार्सल सेवा आरंभ होने से व्यवसायियों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई कंपनी, फर्म या कारोबारी देश के किसी भी हिस्से में एक पार्सल डब्बे में आ सकने वाला सामान कहीं भेजना चाहते हैं तो रेलवे उनकी सहायता करने के लिए तत्पर है। इसके लिए एक डिब्बे का ट्रेन भी चलाया जा सकता है। हालांकि, सामान क्या है और उसे किस मकसद से भेजा जा रहा है। इसकी तस्दीक की जाएगाी। यहां से सब्जी, चावल और गेहूं दूसरे प्रदेश में भी भेजा जाता है। रेलवे पार्सल सेवा शुरू होने सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा। जो दूसरे प्रदेश में अपनी उपज भेज सकेंगे। - नागरिकों की सहूलियत प्रदान करना उद्देश्य रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि छोटे पार्सल आकार में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री की आपूर्ति के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी। आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए पार्सल ट्रेन भी चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य देश के सभी हिस्सों में नागरिकों की कठिनाई दूर उन्हें सुविधा उपलब्ध कराना है। स्टेशन के वाणिज्य कर अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि यदि कोई दिल्ली और कोलकाता के लिए एक डिब्बा माल भेजना चाहता है तो उन्हें एक डिब्बा दिल्ली और कोलकाता के लिए दिया जाएगा। - देश में कहीं भी भेज सकते हैं सामान अधिकारी ने बताया कि इस समय कहीं भी सामान की ढुलाई करनी हो तो रेलवे तैयार है। आमतौर पर इस समय एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल के लिए पार्सल ट्रेन चलाई जा रही है। उसमें अंतिम स्टेशन के लिए ही सामान भेजा जा सकता है। लेकिन, यदि कोई फर्म या पार्टी बीच के स्टेशन या फिर दूसरे स्टेशन के लिए भी माल भेजना चाहता है, तो उसे स्वीकार किया जाएगा। - बुकिग लेने से पहले सामान की होगी जांच रेलवे का कहना है कि शेड्यूल्ड स्टेशनों के अलावा किसी अन्य स्टेशनों के लिए सामान की बुकिग लेने से पहले सामान और उसका उपयोग देखा जाएगा। तब उसकी बुकिग ली जाएगी। किसी छोटे जगह के लिए भी माल भेजने के लिए कोई संपर्क करेगा तो उस पर भी विचार किया जाएगा।