Bhabhua News: भभुआ में मिट्टी की जांच कर 310 किसानों को दिया गया मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पढ़ें किस प्रखंड में कितना हुआ वितरण
Soil Health Card Bhabhua कैमूर जिले में खेतों की मिट्टी की जांच का कार्य प्रयोगशाला में निशुल्क किया जा रहा है। मिट्टी जांच कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के 310 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। 585 मिट्टी के नमूनों की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है।
By Ravindra Nath BajpaiEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 05:15 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भभुआ। कैमूर जिले में खेतों की मिट्टी की जांच का कार्य प्रयोगशाला में निशुल्क किया जा रहा है। मिट्टी जांच कर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र के 310 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।
जिले को मिट्टी जांच के मिले लक्ष्य के तहत 585 मिट्टी के नमूनों की जांच का कार्य पूरा कर लिया गया है। सहायक निदेशक रसायन नईम नोमानी ने बताया कि कैमूर जिले को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4120 खेतों की मिट्टी की जांच करने का लक्ष्य मिला हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के तहत 585 मिट्टी के नमूनों की जांच करने के साथ ही 310 किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों की मिट्टी जांच के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है। कोई भी किसान प्रयोगशाला में मिट्टी की जांच करा सकते हैं। सहायक निदेशक ने कहा कि मिट्टी की 12 पैरामीटर की जांच की जाती है। जिसमें पीएच, ईसी, जैविक कार्बन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटास, सल्फर, जिंक, बोराेन, आयरन, मैंगनीज, कापर शामिल है।
जिले में प्रखंडवार मिट्टी जांच को प्राप्त लक्ष्य-
प्रखंड - मिट्टी जांच का लक्ष्य
अधौरा- 358भभुआ- 394भगवानपुर- 366चैनपुर- 370चांद- 376दुर्गावती- 372कुदरा- 370मोहनियां- 376नुआंव- 372रामगढ- 392रामपुर- 374प्रखंडवार किसानों में दिया मृदा स्वास्थ्य कार्डप्रखंड - वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड
अधौरा-25भभुआ- 88भगवानपुर-14चैनपुर- 15चांद-00दुर्गावती-00कुदरा- 12मोहनियां-39नुआंव- 35रामगढ- 28रामपुर- 54अब तक प्रखंडवार मिट्टी के नमूनों की हुई जांच की संख्या-प्रखंड - जांच किए गए मिट्टी के नमूनों की संख्याअधौरा- 79भभुआ- 169भगवानपुर- 47चैनपुर- 40चांद- 33दुर्गावती- 25
कुदरा- 12मोहनियां- 63नुआंव- 35रामगढ-28रामपुर- 54यह भी पढ़ेंLakhisarai Firing: लखीसराय फायरिंग का कुछ ही देर में हो गया खुलासा, सनकी ने इस वजह से पूरे परिवार पर बरसा दीं गोलियां
Jamui News: जमुई में रडार पर हैं कई थानेदार, खनन पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी रखी जा रही नजर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।