Munger News: थानाध्यक्ष ने पुलिस कस्टडी में युवक को रातभर बेरहमी से पीटा, DIG तक पहुंची बात तो साहब पर गिरी गाज
पुलिस कस्टडी में युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करना धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को मंहगा पड़ गया। इस मामले में धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया। इस संबंध में एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि जनता के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आने पर उन्होंने धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को निलंबित करने के लिए डीआईजी मुंगेर रेंज से अनुशंसा की।
By Rajnish KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Fri, 17 Nov 2023 08:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुंगेर। पुलिस कस्टडी में युवक के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करना धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को मंहगा पड़ गया। इस मामले में धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया।
इस संबंध में एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि जनता के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आने पर उन्होंने धरहरा थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा को निलंबित करने के लिए डीआईजी मुंगेर रेंज से अनुशंसा की।
इसके आधार पर डीआईजी संजय कुमार ने पुलिस अवर निरीक्षक सह पुलिस निरीक्षक अभयकांत चंदा को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही कोतवाली थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक पप्पन कुमार को धरहरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
यह है पूरा मामला
तारापुर थाना क्षेत्र के धोबई निवासी राकेश कुमार यादव धरहरा थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर गांव में सास के श्राद्ध में पहुंचा था। बुधवार को उसके ससुर का पड़ोसी सुबोध यादव उसके ससुर के खेत में जबरन बुआई कर रहा था। इसे लेकर राकेश अपने ससुर की मां करुणा देवी के साथ आवेदन देने धरहरा थाना पहुंचा।
थानाध्यक्ष ने आवेदन लेने से मना कर दिया और सास से बदतमीजी की। इस पर राकेश ने बदतमीजी का विरोध किया तो थानाध्यक्ष गुस्सा गए और थाना में मौजूद अन्य पुलिस अधिकारी जवानों के सहयोग से पिटाई करा दी। बुधवार की रात थाने में उसकी पिटाई होती रही।
इस बीच दो बार उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा भी लाया गया। इसके पश्चात गुरुवार को पुलिस ने शराब सेवन किए जाने का केस दर्ज कर उसे मुंगेर कोर्ट भेज दिया, जहां जुर्माना जमा कर वह छूटा।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभयकांत चंदा ने कहा था कि राकेश शराब पीकर थाना आया था और हंगामा कर रहा था। हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई गई। जांच में शराब सेवन की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। राकेश के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।