Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 का एडमिट कार्ड आज होगा जारी

11 शहरों के 325 परीक्षा केंद्रों पर 23 जून को होगी परीक्षा। पटना में सबसे अधिक 77 परीक्षा तो छपरा में सबसे कम 14 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 से संपर्क किया जा सकता है।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 06:38 AM (IST)
Hero Image
प्रवेश पत्र दो प्रतियों में उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतीकात्मक फोटो

दरभंगा, जासं। राज्य स्तरीय बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र सोमवार (13 जून) को जारी होगा। राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर लागइन कर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। सीइटी- बीएड-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 07314629842 से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना है। यह दो प्रतियों में फोटोयुक्त होगा। दोनों ही प्रतियों को लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। दोनों प्रतियों में निर्धारित स्थान पर वीक्षक अपना हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद वीक्षक द्वारा प्रति वापस कर दी जाएगी। दूसरी प्रति केंद्र पर जमा कर लिया जएगा। 

325 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 91 हजार 929 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन सूबे के 11 शहरों में होगा। इन शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 191929 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 23 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे ही केंद्रों पर उपस्थित होना पड़ेगा। परीक्षा के लिए 191929 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन जमा किए हैं। इसमें 97718 महिला एवं 94211 पुरुष हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल हैं। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। महिलाओं के लिए कुल 157 एवं पुरुषों के लिए 168 परीक्षा केंद्र निर्धारित है। पटना में सबसे अधिक 77 परीक्षा तो छपरा में सबसे कम 14 केंद्र बनाए गए हैं। पटना में सर्वाधिक 54584 और छपरा में 7019 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।