Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बरौनी-ग्वालियर स्पेशल समेत 4 ट्रेनें रद्द, 40 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव; लिस्ट में कई लॉन्ग रूट गाड़ियां

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर मगहर-चुरेब स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग हेतु किया नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस वजह से रेलवे ने बरौली-ग्वालियर स्पेशल समेत 4 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। इसी के साथ रेलवे ने 40 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों के परिचालन नें बदलाव किया है उनमें कई लॉन्ग रूट की गाड़ियां भी शामिल हैं।

By Prakash Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 02 Sep 2024 06:47 PM (IST)
Hero Image
बरौनी-ग्वालियर स्पेशल समेत 4 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-गोंडा खंड पर स्थित मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग को लेकर नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

इसको लेकर लखनऊ जंक्शन से 3 व 4 सितंबर को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व पाटलिपुत्र से 3 व 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, ग्वालियर से 4 सितंबर को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल, बरौनी से 5 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल रद्द रहेगी।

इसके अलावा, वैशाली सुपरफास्ट, बिहार संपर्क क्रांति, शहीद एक्सप्रेस, अवध असाम एक्सप्रेस, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस समेत 40 ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

  • बरौनी से 3 व 4 सितंबर को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • नई दिल्ली से 3 सितंबर को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • दरभंगा से 3 व 4 सितंबर को परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • नई दिल्ली से 3 एवं 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • दरभंगा से 3 एवं 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • सहरसा से 3 एवं 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • डिब्रूगढ़ से 2 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती, खलीलाबाद एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • बरौनी से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • मुजफ्फरपुर से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।
  • जयनगर से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • नाहरलगुन से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं.-जफराबाद-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव सिवान एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • आनंद विहार टर्मिनल से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • नई दिल्ली से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • अमृतसर से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • जम्मूतवी से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा।
  • मुंबई सेंट्रल से 2 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09145 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी स्पेशल निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
  • कटिहार से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

रि-शेड्यूलिंग या नियंत्रण होकर परिचालित होने वाली ट्रेनें

  • बरौनी से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस बरौनी से 5 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
  • कामाख्या से 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस कामाख्या से 4 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 2 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
  • लखनऊ जंक्शन से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 3 घंटे रि-शेड्यूल कर चलाई जाएगी।
  • नई दिल्ली से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन

  • ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 3 एवं 4 सितंबर को मगहर स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस का 3 एवं 4 सितंबर को मुंडेरवा स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का 3 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी एक्सप्रेस का 4 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें- यूपी से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों पर आरपीएफ-सीआइबी की रहेगी नजर, शराब तस्करों पर कसेगी शिकंजा; तस्करों में हड़कंप

ये भी पढ़ें- Late Trains: नौ घंटे की देरी से चल रही दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, लिस्ट में और ट्रेनें भी शामिल