अब यूएस फेड से नाराज हुए Elon Musk, कहा- दरों में वृद्धि से मंदी को बढ़ावा मिलेगा
अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दर पर फैसला करेगा। एलन मस्क ने इस पर कहा है कि दरों में एक और बढ़ोतरी से मंदी का खतरा बढ़ जाएगा। इससे संबंधित मस्क के ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने विचार रखे।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 10 Dec 2022 07:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि फेड की दरों में एक और वृद्धि से मंदी को बढ़ावा मिलेगा। मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि यदि अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ब्याज दरों में वृद्धि करता है तो मंदी बहुत बढ़ जाएगी। मस्क के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने विचार रखे।
एक यूजर ने लिखा कि किसी का भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि एलन के हाथों में पूरी तरह से समेकित शक्ति खतरनाक है। एक अन्य यूजर ने लिखा, यह सत्य है लेकिन फेड ब्याज दरों में वृद्धि नहीं करता है तो महंगाई बहुत बढ़ जाएगी और इससे मंदी को और बढ़ावा मिलेगा।
गंभीर मंदी सामने है
मस्क ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था गहरी मंदी की ओर बढ़ रही है और फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में वृद्धि पर रोक लगानी चाहिए। मस्क ने पिछले सप्ताह कहा था कि फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में तुरंत कमी करनी चाहिए क्योंकि गंभीर मंदी सामने आ रही है।एक अन्य ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर से मुख्यालय में खाद्य सेवा पर प्रतिवर्ष 1.3 करोड़ डालर खर्च होते हैं। अब कंपनी रसोई और फर्नीचर से जुड़े 265 सामान बेचने जा रही है। इसके लिए दो दिवसीय आनलाइन नीलामी का आयोजन होगा।