सब्जी खरीदने से लेकर कार पार्किंग तक हर जगह कर रहे हैं UPI से पेमेंट? जरा संभलकर...ऐन मौके पर हो सकता है धोखा
अगर आप हर काम में UPI से पेमेंट करने के आदी हैं तो सजग होने का वक्त आ गया है। अब आप दिन भर जितना चाहे उतना पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगली बार यूपीआई से लेन-देन करने से पहले कुछ अहम नियमों को जान लें।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 07:23 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में ज्यादातर लोग UPI से पेमेंट करते हैं। चाहे सब्जी खरीदने जैसे छोटे भुगतान हो या शॉपिंग के दौरान किया जाने वाला बड़ा भुगतान, आजकल लोग हर जगह लोग UPI से पेमेंट का सहारा लेते है। यह आसान और टेंशन फ्री भुगतान की प्रक्रिया है, जिसमें नकद राशि रखने की जरूरत नहीं होती।
पर क्या आप दिनभर में जितना चाहे, उतना पेमेंट UPI से कर सकते हैं? आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। नए नियमों के तहत इसकी सीमा तय की गई है और कुछ जगहों पर दिन के साथ-साथ घंटों के हिसाब से भी लिमिट तय की गई है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
किनती है UPI लिमिट?
UPI लिमिट की बात करें तो इसकी देख-रेख करने वाली ऐजेंसी NPCI की गाइडलाइन के मुताबिक, एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये तक UPI से ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, ये लिमिट अलग-अलग बैंक के हिसाब से है और यह बैंकों द्वारा तय किया जाता है। जैसे कि कैनरा बैंक में ये लिमिट है 25,000 रुपये है, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ये लिमिट एक लाख रुपये तक है।