सचिन तेंदुलकर को अचानक याद आ गए पिता, सोशल मीडिया पर की भावुक पोस्ट, कहा-'मैंने वादा...'
सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाजों के सामने अपना डेब्यू किया। अपने शुरुआती दिनों में ही सचिन ने बता दिया था कि वह प्रतिभा के धानी हैं और विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले हैं। उन्होंने किया भी। लेकिन अपने पूरे करियर में सचिन ने एक वो काम कभी नहीं किया जिसकी मनाही उनके पिता ने उनके करियर की शुरुआत में की थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर की गिनती सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए। सचिन ने जब साल 2013 में संन्यास लिया तो था तो पूरा क्रिकेट जगत भावुक हो गया था। सचिन ने काफी कम उम्र में क्रिकेट में तहलका मचा दिया था और तभी उनके पिता ने उनसे एक बात कही थी जो सचिन तो अभी तक याद है और वो आज तक फॉलो भी कर रहे हैं।
सचिन ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाजों के सामने अपना डेब्यू किया। अपने शुरुआती दिनों में ही सचिन ने बता दिया था कि वह प्रतिभा के धानी हैं और विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले हैं। उन्होंने किया भी। लेकिन अपने पूरे करियर में सचिन ने एक वो काम कभी नहीं किया जिसकी मनाही उनके पिता ने उनके करियर की शुरुआत में की थी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, इस स्टार बल्लेबाज और युजवेंद्र चहल को दिखाया बाहर का रास्ता
सचिन को याद आए पापा
सचिन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है। ये पोस्ट सचिन ने World Tobacco Day के मौके पर किया। सचिन ने पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में, मेरे पिता ने मुझे बहुत साधारण लेकिन अहम सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि कभी तंबाकू का विज्ञापन मत करना। मैंने उनकी बात को माना और आप भी मान सकते हैं। बेहतर भविष्य के लिए तंबाकू की जगह अपनी सेहत को चुनें।"
At the start of my international career, my father gave me a simple yet important piece of advice: never promote tobacco. I have lived by it, and so can you. Let us choose health over tobacco for a better future.#WorldNoTobaccoDay
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 31, 2024