World Cup 2023: Shahid Afridi ने पाकिस्तान टीम पर जमकर निकाली भड़ास, बोले- 'यह कोई गुलाब का बिस्तर नहीं जहां...'
बाबर आजम की टीम की वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ शिकस्त दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को रास नहीं आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम पर जमकर भड़ास निकाली है। अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को कप्तान के रूप में ज्यादा आक्रामक होने की जरुरत है और उन्हें विरोधियों पर ज्यादा दबाव बनाना चाहिए।
अफरीदी की बाबर को सलाह
शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को एक अहम सलाह दी है। अफरीदी ने कहा कि बाबर आजम को यह सीखने की जरुरत है कि बल्लेबाजों पर आक्रामक फील्डिंग सजाकर दबाव कैसे बनाते हैं। अफरीदी ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान के कप्तान को यह गुर ऑस्ट्रेलिया से सीखना चाहिए।शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
दबाव बनाने का काम कप्तान का है। एक तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है और वहां कोई स्लिप नहीं लगी है? 12 गेंदों में चार रन बनाने हैं और आपने बैकवर्ड प्वाइंट लिया है? दबाव बनाइए। ऑस्ट्रेलियाई क्या करते हैं? वो एक या दो विकेट लेते हैं और सभी खिलाड़ियों को सर्कल के अंदर बुलाकर दबाव बनाते हैं। उन्होंने ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ भी किया था।
पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से होगा। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की कोशिश हर हाल में मैच जीतने की होगी।राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। मगर यह गुलाबों का ताज नहीं हैं। जब आप अच्छा करेंगे तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। जब आप घटिया प्रदर्शन करेंगे तो हर कोई आपको और हेड कोच को दोष देंगे।