Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चैंपियन बनने के साथ हरमनप्रीत कौर ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

एशिया कप फाइनल मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है। वह अब सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:26 PM (IST)
Hero Image
हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान महिला क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। इस मामले में उन्होंने मेंस टीम की बराबरी कर ली है जिनके नाम 7 बार एशियन चैंपियन बनने का रिकॉर्ड है। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत के सामने केवल 66 रनों का लक्ष्य था जो उसने केवल 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से इस मैच में स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

हरमन बनी सर्वाधिक T20I खेलने वाली क्रिकेटर

इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक T20I मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच, उनके करियर का 137वां टी20 मैच था। इस तरह उन्होंने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 136 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

अब सूजी दूसरे नंबर पर खिसक गई है। उनके नाम 3,613 रन है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की खिलाड़ी डेनियल वेट(135 मैच), जबकि चौथे नंबर पर एलिसा हैली (132 मैच) जबकि 5वें नंबर पर वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन हैं। उन्होंने 127 T20I मैच खेले हैं।

T20 World Cup 2009 में किया डेब्यू

हरमनप्रीत कौर ने जून 2009 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 2,683 रन हैं जिसमें उनके 8 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट का एकमात्र शतक 2018 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। उन्होंने उस मैच में 51 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली थी। वह इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बनी थी।

सर्वाधिक T20I मैच खेलने वाली खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर-137 मैच

सुजी बेट्स -136 मैच

डेनियल वेट- 135 मैच

एलिसा हैली-132 मैच

डिएंड्रा डॉटिन- 127 मैच