Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तलाक के बाद पहली बार बेटे से मिले हार्दिक पांड्या, अगसत्या को गोद में उठा जमकर झूमे, भावुक करने वाला Video वायरल

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय आराम पर है। वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। इस ब्रेक का फायदा पांड्या ने उठाया और अपने बेटे अगस्तया से मुलाकात की। पांड्या की नताशा स्टानकोविच के तलाक के बाद अपने बेटे से ये पहली मुलाकात है।अपने बेटे को देख पांड्या काफी खुश नजर आए। उनके बेटे से मुलाकात का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 22 Sep 2024 11:13 AM (IST)
Hero Image
हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्तया से की मुलाकात

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का इसी साल पत्नी नताशा स्टानकोविच से रिश्ता टूट गया था। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की जानकारी दी थी। इसके बाद पांड्या का बेटा अगसत्या अपनी मां नताशा के साथ चला गया था। तलाक के बाद पांड्या अब पहली बार अपने बेटे से मिले हैं और इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

नताशा और हार्दिक ने कोविड के दौरान अपने रिलेशन को उजागर किया था और फिर पिछले साल दो बार शादी की थी। एक बार हिंदू रिती रिवाज से तो वहीं दूसरी बार क्रिश्चिन पंरपरा से। लेकिन दोनों में बात बिगड़ी और आम सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

बेटे को देख झूमे

तलाक के बाद पांड्या अपने बेटे से दूर थे। लेकिन हाल ही में उनकी मुलाकात अपने बेटे से हुई और वह अपने बेटे को गोदी में उठाकर झूमते हुए नजर आए। पांड्या का अगस्तया से मुलाकात का वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पांड्या की खुशी साफ देखी जा सकती है। वह अगस्तया के साथ एक और बच्चे को गोदी में लिए हैं जो संभवतः उनके बड़े भाई क्रुणाल का बच्चा है। पंड्या फिर अपने बेटे को गाड़ी में लेकर बैठ जाते हैं और मस्ती करने लगते हैं। दोनों जमकर हंसते दिखाई दे रहे हैं।

एक पिता से अपने बिछड़े हुए बेटे से महीनों बाद हुई मुलाकात का ये वीडियो भावुक कर देने वाला है। पांड्या के चेहरे पर अपने बेटे से मिलने का निखार अलग ही चमक रहा है।

देखा बुरा समय

आईपीएल-2024 के दौरान ही नताशा और पांड्या के अलग होने की खबरें थीं। नताशा मैचों के दौरान दिखाई नहीं दे रही थीं। पांड्या की इस साल मुंबई इंडियंस में वापसी हुई और रोहित शर्मा की जगह उन्हें कप्तान बनाया गया। इसे लेकर भी पांड्या को जमकर मैदान पर हूट किया गया। पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी का मुंह बंद कर दिया और भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया।