AUS vs PAK: ICC से पंगा लेने से बाज नहीं आ रहे Usman Khawaja, फिर जूतों पर लिखा ये खास संदेश; वायरल तस्वीर ने मचा दी खलबली
ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में काली पट्टी पहनने के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले कहा था कि श्रृंखला के दौरान दोबारा पट्टी पहनने की उनका कोई प्लान नहीं है। इसके बावजूद वह दूसरे टेस्ट में अपने जूतों पर बच्चों का नाम लिखकर उतरे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Usman Khawaja on ICC: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पारी का आगाज किया।
इस मैच में ओपनर उस्मान ख्वाजा ने फिर से अपने जूतों की वजह से सुर्खियां बटोर ली। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दूसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा जूतों पर अपने बच्चों का नाम लिखकर पहुंचे हैं। हालांकि, इस बार भी उस्मान ने आईसीसी से इसकी परमिशन नहीं ली।
बता दें कि बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान अपने बैट और जूतों पर इजराइल-हमास जंग से जुड़े मैसेज लगाने की अनुमति मांगी थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। इसके बावजूद उस्मान जूतों पर अपने बच्चों का नाम लिखकर मैदान पर उतरे, जिसको लेकर आईसीसी एक्शन ले सकता है।
AUS vs PAK 2nd Test: Usman Khawan इस बार जूतों पर अपने बच्चों का नाम लिखकर मैदान पर उतरे
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK)के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में काली पट्टी पहनने के लिए आईसीसी ने फटकार लगाई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले कहा था कि श्रृंखला के दौरान दोबारा पट्टी पहनने की उनका कोई प्लान नहीं है। आीसीसी के नियम के अनुसार, क्रिकेटर्स बिना इजाजत कुछ भी लिखकर मैदान पर नहीं उतर सकते है।