Shakib Al Hasan Ruled Out: 'टाइम आउट' विवाद के बाद शाकिब अल हसन हुए World Cup 2023 से बाहर, यहां जानिए वजह
श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से मिली जीत के बाद बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाकिब की बैटिंग करते हुए इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) पर चोट लग गई थी जिसके बाद अब वह बांग्लादेश के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे।
BAN vs SL: Shakib Al Hasan चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर
दरअसल, बांग्लादेश टीम (SL vs BAN) को श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ा झटका लगा है। कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोटिल होने के चलते अब टूर्नामेंट (World Cup 2023) से बाहर हो गए हैं। उंगली में चोट लगने के बाद मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ। बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने उनकी चोट के बारे में जानकारी दी और कहा,"शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बाईं तर्जनी पर चोट लगी थी, और उन्होंने पैन किलर का सहारा लेकर बल्लेबाजी करना जारी रखा था। मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उन्हें अब तीन से चार सप्ताह में ठीक होने में लगेगा। शाकिब बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।''
शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ विवाद में फंसे
श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट देने की अपील कप्तान शाकिब अल हसन ने की थी। एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंचने में 1 मिनट ले हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अंपायर्स ने टाइम आउट करार दिया।🚨 JUST IN: Bangladesh's star player has been ruled out of their final #CWC23 match against Australia!
Details 👇https://t.co/FIVDnFxf2Q
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 7, 2023