Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

USA vs UAE: Milind Kumar और सैतेजा मुक्कमल्ला की तूफानी पारी, USA ने UAE को 136 रन से मात दी

ICC क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (2023-27) में यूएसए ने यूएई को 136 रन से हराया। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए USA ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 339 रन बनाए। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात 36.2 ओवर में 203 रन पर सिमट गई। तूफानी शतक लगाने वाले मिलिंद कुमार को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 25 Sep 2024 12:30 AM (IST)
Hero Image
यूएसए ने यूएई को 136 रन से हराया। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ICC क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (2023-27) में यूएसए ने यूएई को 136 रन से हराया। यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए USA ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 339 रन बनाए। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात 36.2 ओवर में 203 रन पर सिमट गई। तूफानी शतक लगाने वाले मिलिंद कुमार को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शुरुआत नहीं रही कुछ खास

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी USA की शुरुआत खास नहीं रही। 20 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। एंड्रीज गूस ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाए। कप्‍तान मोनांक पटेल ने भी 5 रन की पारी खेली। सलामी बल्‍लेबाज स्मित पटेल अर्धशतक से चूक गए।

उन्‍होंने 58 गेंदों पर 48 रन बनाए। सैतेजा मुक्कमल्ला ने शतक जड़ा। उन्‍होंने 99 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 15 चौके और 1 छक्‍का भी लगाया। मिलिंद कुमार ने 110 गेंदों पर नाबाद 155 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 16 चौकों के साथ ही 5 छक्‍के भी जड़े। शयान जहांगीर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्‍लादेश के खिलाड़‍ियों का कानपुर में हुआ भव्‍य स्‍वागत, एयरपोर्ट की तस्‍वीरें मचा रहीं सोशल मीडिया पर तहलका

सौरभ ने झटके 3 विकेट

340 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी यूएई टीम 203 रन ही बना सकी। राहुल चोपड़ा ने 52, आसिफ खान ने 51 और बासिल हमीद ने 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मोहम्‍मद वसीम ने 12, विकेटकीपर अर्यांश शर्मा ने 11 और अयान अफजल खान ने 10 रन बनाए। सौरभ नेत्रवलकर और नोस्टुश केन्जिगे ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें: USA vs UAE: 16 चौके और 5 छक्‍के, भारतीय मूल के खिलाड़ी ने मचाया तांडव; UAE के गेंदबाजों को कूटा