दिल्ली में 'सांसों पर संकट': अब शुद्ध हवा भूल जाइए, लगातार बढ़ते प्रदूषण से कई इलाकों में खराब हुई हवा
Delhi Air Pollution हवा की दिशा में उत्तर पश्चिमी हो जाने का असर दिल्ली में प्रदूषण स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को राजधानी के आठ इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई AQI) 200 ऊपर यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया। यह बात अलग है कि समग्र तौर पर अभी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बनी हुई है।
By sanjeev GuptaEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 05 Oct 2023 11:20 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हवा की दिशा में उत्तर पश्चिमी हो जाने का असर दिल्ली में प्रदूषण स्तर पर साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को राजधानी के आठ इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई, AQI) 200 ऊपर यानी ''खराब'' श्रेणी में पहुंच गया। यह बात अलग है कि समग्र तौर पर अभी वायु गुणवत्ता ''मध्यम'' श्रेणी में बनी हुई है।
कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास जलते कूड़े से उठता धुआं।
पर्यावरणविदों के अनुसार, इस बार अगस्त और सितंबर में एनसीआर में सामान्य से कम बरसात हुई। इसके चलते यहां पर जमीन में नमी की मात्रा कम है और हवा के साथ धूल ज्यादा उड़ रही है। इसके अलावा मानसून की वापसी के बाद हवा की दिशा भी उत्तरी-पश्चिमी हो गई है। इसकी रफ्तार भी कम है। इसीलिए धूल कणों से होने वाला प्रदूषण ज्यादा देर तक वातावरण में ठहर रहा है।
हवा हुई खराब
गुरुवार को दिल्ली के आठ इलाकों की हवा ''खराब'' श्रेणी में पहुंच गई। शादीपुर की हवा ''बहुत खराब'' दर्ज की गई। समग्र तौर पर दिल्ली का एक्यूआई 177 यानी ''मध्यम'' श्रेणी में रहा।दिल्ली के लिए बने वायु गुणवत्ता अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों में और भी इजाफा होने के आसार हैं। इसके चलते शुक्रवार और शनिवार को समग्र तौर पर भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
एसीआर में भी सभी जगह 200 पार हो जाएगा एक्यूआई
एनसीआर के शहरों में भी एक्यूआई कहीं 200 पार कर गया तो कहीं करने वाला है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 160, ग्रेटर नोएडा का 192, गुरुग्राम का 213 व नोएडा का एयर इंडेक्स 203 और फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 191 दर्ज किया गया।बृहस्पतिवार को इन इलाकों की हवा रही ''खराब''
शादीपुर : 304
एनएसआइटी द्वारका : 237नार्थ कैंपस डीयू : 213जहांगीरपुरी : 217वजीरपुर : 201बवाना : 215पूसा : 202आनंद विहार : 201
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।