'एक अधिकारी अपना काम सही से नहीं कर रहा...', मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उठाए LG की सिफारिश पर सवाल
एलजी वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने सवाल उठाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता में लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारी की शिकायत एक महीने पहले ही उपराज्यपाल से की गई थी। उन्होंने कहा था कि एक अधिकारी सही से काम नहीं कर रहा ह।
एएनआई, नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति मामले में जांच की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने सवाल उठाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता में लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारी की शिकायत एक महीने पहले ही उपराज्यपाल से की गई थी।
इससे पहले एलजी सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति किए जाने की सतर्कता विभाग की रिपोर्ट मिली। भारद्वाज ने कहा कि मैं खुद दवाओं का परीक्षण नहीं कर सकता। निर्देश दे सकता हूं और मैंने ऐसा किया है। मैंने कहा था कि एक अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन केंद्र ऐसा करने के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'तीन राज्यों में जीत के बावजूद BJP के लिए खतरे की घंटी है वोट शेयर...', AAP नेता सौरभ भारद्वाज
एक महीना पहले LG को लिखी थी चिट्ठीः सौरभ
स्वास्थ्य मंत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने उपराज्यपाल (एलजी) को एक पत्र लिखकर इस मुद्दे की गहन जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा कि एक महीना हो गया है और मैंने एलजी को पत्र लिखा है, लेकिन उन्हें जांच कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मंत्री ने आरोपी अधिकारी को पद से हटाने का आग्रह करते हुए, उस पर पद पर बने रहने पर सवाल उठाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।