Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Weather Update: दिल्ली में आफत बनी बारिश, खुली दावों की पोल; जलभराव से लगा भीषण जाम

दिल्ली-एनसीआर में वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि हल्की बारिश हुई है लेकिन लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। पूरे एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। उधर मौसम साफ होने से दिल्ली की हवा भी साफ हो गई है। पढ़िए दिल्ली में जनवरी से अब तक क्या नया रिकॉर्ड बना है?

By sanjeev Gupta Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 09 Jul 2024 03:28 PM (IST)
Hero Image
Delhi NCR Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली। (जागरण फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi NCR Weather दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीच-बीच में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं नोएडा में भी बारिश शुरू हो गई है। वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बारिश होने से दिल्ली में कई जगह हुआ जलभराव

Delhi Rain राजधानी दिल्ली में बारिश होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। वहीं, जलभराव होने से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

जरा सी बारिश ने खोली सभी दावों की पोल

नई दिल्ली में हुई वर्षा के कारण आइटीओ, रिंग रोड पर भारी जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, बारिश के बाद आईटीओ और विकास मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है।

पड़पड़गंज में हुआ भारी जलभराव

वर्षा के बाद पड़पड़गंज में भारी जलभराव हुआ है। सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

येलो अलर्ट के बावजूद नहीं हुई अधिक वर्षा

मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को एक बार फिर से मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। येलो अलर्ट के बावजूद कहीं भी अधिक वर्षा नहीं हुई। यह बात अलग है कि नमी भरी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से बहुत हद तक राहत अवश्य दिलवाई।

फरीदाबाद में भी हुई बारिश

हरियाणा के फरीदाबाद में भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

अभी सप्ताह भर ऐसा ही रहेगा मौसम -IMD

अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली। IMD Weather Update  मौसम विभाग की मानें तो अभी सप्ताह भर ऐसा ही मौसम बना रहेगा। धूप एवं बादलों की लुकाछिपी के बीच सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली के लोग साफ हवा में ले रहे हैं सांस 

मंगलवार को लगातार छठे भी दिन दिल्लीवासी इस साल की सबसे साफ हवा में सांस ले रहे हैं। हल्की वर्षा व तेज हवा के असर से वातावरण में मौजूद प्रदूषक तत्व या तो बैठ गए हैं या उड़ गए हैं। हाल फिलहाल यह राहत बने ही रहने के आसार हैं।

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक, आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 है। रविवार और सोमवार को यह महज 56 दर्ज किया गया। यह लगातार छठा दिन है, जब दिल्ली का एक्यूआई 100 से नीचे रहा है।

पर्यावरणविदों का कहना है कि बेशक अभी राजधानी में अच्छी वर्षा नहीं हो रही है। लेकिन आसपास स्थित अन्य राज्यों में हो रही वर्षा का असर भी देखने को मिल रहा है। इसीलिए हवा में थोड़ी ठंडक भी है और उसकी रफ्तार भी तेज है। प्रदूषक तत्व ठहर नहीं पा रहे। इसी के चलते पांच दिनों से एक्यूआई 100 के नीचे चल रहा है। इस श्रेणी की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून बनी आफत, कई जगहों पर भूस्खलन, 32 सड़कें यातायात के लिए बंद

जनवरी से अब तक आठ दिन मिली सबसे बड़ी राहत

मालूम हो कि राजधानी में जनवरी से लेकर अब तक आठ दिन ऐसे हो गए हैं, जब एक्यूआई 100 के नीचे यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा है। अगले दो तीन दिनों के बीच भी साफ-सुथरी हवा का यह स्तर बने रहने के आसार हैं। बीतें सात महीनों में इन आठ दिनों ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। 

एनसीआर के शहरों की बात करें तो वहां भी सोमवार को साफ हवा रही। फरीदाबाद का एक्यूआई 129, गाजियाबाद का 42 ग्रेटर नोएडा का 126, गुरुग्राम का 98 जबकि नोएडा का 48 दर्ज किया गया। फरीदाबाद और ग्रेटा नोएडा की हवा 'मध्यम', गुरुग्राम की 'संतोषजनक' जबकि नोएडा और गाजियाबाद की 'अच्छी' श्रेणी में दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली से लेकर यूपी तक झमाझम बारिश, बिहार में सुस्त पड़ा मानसून; जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

छह दिनों के दौरान दिल्ली का एक्यूआई

तारीख एक्यूआई
04 जुलाई 61
05 जुलाई 77
06 जुलाई 65
07 जुलाई 56
08 जुलाई 56
09 जुलाई 75