Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi News: दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का रिकार्ड टूटा, 7595 मेगावाट के पार पहुंची मांग

मई में इससे पहले सिर्फ वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में बिजली की मांग गई है। दोनों वर्ष मांग 6400 मेगावाट से ऊपर गई थी लेकिन माह के अंतिम सप्ताह में। वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कोरोना संकट की वजह से मांग बहुत कम रही थी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 04:48 PM (IST)
Hero Image
इससे पहले 2 जुलाई 2019 को सबसे ज्यादा 7409 मेगावाट मांग दर्ज हुई थी।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। राजधानी दिल्ली में गर्मी के साथ बिजली की खपत का रिकार्ड भी टूट रहा है। इस मौसम में सबसे अधिक मांग रहने के साथ ही पिछले वर्ष का रिकार्ड भी टूट गया है। मंगलवार अपराह्न 3.15 बजे मांग 7595 मेगावाटतक पहुंच गई। इससे पहले 2 जुलाई 2019 को सबसे ज्यादा 7409 मेगावाट मांग दर्ज हुई थी।

इस बार जिस तरह से मई और उसके बाद जून में ही खपत बढ़ी है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही बिजली की मांग यह रिकार्ड टूट जाएगा। बिजली अधिकारियों का कहना है कि उमस भरी गर्मी के कारण एयर कंडीशनर, कूलर आदि का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है।

दरअसल, पिछले वर्षों की तुलना में प्रत्येक माह ज्यादा बिजली की मांग दर्ज हो रही है। मई में ही मांग 73 सौ मेगावाट के करीब रह रही थी। 15 जून को अधिकतम मांग 7334 पहुंच गई थी। उसके बाद हल्की बारिश होने से मौसम में बदलाव आया और बिजली की मांग में कमी आई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण अधिकतम मांग सात हजार मेगावाट से ज्यादा रह रही थी।

सोमवार को अधिकतम मांग रात 11.23 बजे 7249 मेगावाट थी।मंगलवार को दोपहर बाद से मांग में बढ़ोतरी होने लगी थी। अपराह्न तीन बजे के करीब मांग 75 सौ मेगावाट के ऊपर चली गई थी। और कुछ ही मिनटों में यह 76 सौ मेगावाट के पार पहुंच गई।

बिजली अधिकारियों का कहना है कि मौसम को देखते हुए अगले कुछ दिनों में मांग आठ हजार मेगावाट के पार जा सकती है। इसे ध्यान में रखकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि बिजली आपूर्ति में किसी तरह की परेशानी न हो। टाटा पावर दिल्ली डिस्टि्रब्यूशन लिमिटेड का कहना है कि उसके वितरण क्षेत्र में अधिकतम मांग 2173 मेगावाट दर्ज की गई है। उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है।

  • वर्ष-बिजली की अधिकतम मांग (मेगावाट)
  • 28.07.2022- 7601
  • 02.07.2021- 7326
  • 29.06. 2020-6314
  • 02.07.2019-7409
  • 10.07.2018-7016
  • 06.06.2017-6526
  • 01.07.2016-6261
  • 19.06.2015-5846
  • 15.07.2014-5925