Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल्ली वालों को महंगाई से राहत: सरसों के तेल और रिफाइंड के दामों में भारी गिरावट, सुधरेगा किचेन का बजट

Edible Oil Price राजधानी की गृहणियों को रसाेई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। खाना पकाने में प्रयुक्त होने वाले खाद्य तेल के दाम में 50 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। पिछले वर्ष यही खाद्य तेल रिकॉर्ड 185 रुपये प्रति लीटर तक बिका था।

By Nimish HemantEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Wed, 19 Apr 2023 10:03 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली वालों को महंगाई से राहत: सरसों के तेल और रिफाइंड के दामों में बड़ी में गिरावट

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की गृहणियों को रसाेई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। खाना पकाने में प्रयुक्त होने वाले खाद्य तेल के दाम में 50 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। पिछले वर्ष यही खाद्य तेल रिकॉर्ड 185 रुपये प्रति लीटर तक बिका था।

आगे भी जारी रहेगी गिरावट

बाजार के जानकारों के मुताबिक, यह गिरावट आगे भी जारी रह सकती है, क्योंकि इस वर्ष सरसो की रिकॉर्ड उपज हुई है। इसी तरह आयातीत खाद्य तेलों पर लगने वाले आयात शुल्क में कटौती जारी है, जो पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए घटाई थी।

मौजूदा समय में दिल्ली में खुदरा बिक्री में सरसो तथा रिफाइंड तेल का दाम प्रति लीटर 135 रुपये से लेकर 140 रुपये प्रति लीटर तक आ चुका है। नया बाजार स्थित खाद्य तेल की थोक मंडी में तेल के दाम इससे भी नीचे हैं। सरसो के तेल जहां 110 रुपये, रिफाइंड सोयाबीन 120 तथा पामोलिन 110 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

सरसो की बंपर फसल का असर

पिछले एक माह में ही सरसो के तेल के दाम में 10 से 15 रुपये की गिरावट आई है। इससे जहां तेल के थोक विक्रेता चिंतित हैं। वहीं, खरीदार राहत महसूस कर रहे हैं। दिल्ली वेजीटेबल आयल ट्रेडर्स एसाेसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता के मुताबिक, इस वर्ष सरसो की बंपर फसल हुई है।

इस वर्ष देशभर में करीब 115 लाख टन सरसो की फसल हुई है। वहीं, पिछले वर्ष का सात-आठ लाख टन सरसो बची हुई है। इसलिए यह गिरावट है। प्रमुख रूप से जहां पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में सरसो का उत्पादन होता है। वहीं, मध्य प्रदेश में सोयाबीन की पैदावार होती है। इसी तरह मलेशिया, इंडोनेशिया से जहां पाम आयल आयात होता है। वहीं, सोयाबीन अमेरिका से आता है।

आयातित खाद्य तेल पर पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने आयात शुल्क में कटौती की थी। ईस्ट विनोद नगर के खुदरा दुकानदार मोहित गुप्ता के अनुसार पिछले वर्ष ही खाद्य तेल का अधिकतम मूल्य 180 से 185 रुपये प्रति लीटर तक चला गया है। वर्तमान में सरसो का तेल जहां 130 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है जबकि रिफाइंड 135 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।