Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

समाचार पत्र वितरक का कीजिए सहयोग, आपको करना होगा ये काम

महीने के पहले सप्ताह में आप हमेशा अपने समाचार पत्र वितरक का बिल भुगतान करते हैं। वह समय आ गया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 12:22 AM (IST)
Hero Image
समाचार पत्र वितरक का कीजिए सहयोग, आपको करना होगा ये काम

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। महीने के पहले सप्ताह में आप हमेशा अपने समाचार पत्र वितरक का बिल भुगतान करते हैं। वह समय आ गया। संभव है कि लॉकडाउन के कारण समाचार पत्र वितरक आपके दरवाजे न आ सके। ऐसे में सुविधाजनक ऑनलाइन विकल्प चुनकर उसके बिल का भुगतान कर दीजिए, पर सिर्फ मार्च का नहीं। इस बार आपको मार्च के साथ अप्रैल का भी अग्रिम भुगतान करना है। सिर्फ इतना कर आप यह संदेश दे सकेंगे कि आप अपने समाचार पत्र वितरक की कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करते हैं और उसका हर तरह सहयोग करने को तैयार हैं।

मार्च के साथ अप्रैल के बिल का अग्रिम भुगतान कर संदेश दीजिए

वैसे तो समाचार पत्र वितरक का कार्य हर दिन कठिन होता है, पर कोरोना संकट के बीच तरह-तरह की अफवाहों और आशंकाओं से जूझते हुए उसने जिस साहस के साथ हमेशा की तरह आपके दरवाजे समाचार पत्र पहुंचाना जारी रखा, वह कतई आसान नहीं है। इसके लिए वह आपकी सराहना का हकदार है। बेहतर होगा कि संकट की इस घड़ी में आप आर्थिक सहयोग कर उसकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करिए।

आपके लिए एक महीने के बिल का अग्रिम भुगतान बिल्कुल मामूली बात है, पर सभी ग्राहकों की उदारता का योग उसके परिवार का भरण-पोषण सुगम कर देगा। आपके वितरक ने पिछले महीने आपको जो बिल दिया था, उस पर उसका मोबाइल नंबर लिखा है। आप उसे कॉल करके उसके एकाउंट डिटेल पूछ लीजिए और अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन भुगतान कर दीजिए। यदि इसके अलावा भुगतान का कोई विकल्प है तो आप उसे भी चुन सकते हैं। इसी तरह समाचार पत्र वितरकों के पास भी विकल्प है कि वे कॉल करके या मैसेज के जरिये अपने ग्राहकों को अपना एकाउंट डिटेल बता दें ताकि वे ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकें।