CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी, AAP विधायकों ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी; कही ये बातें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियों के बीच AAP विधायकों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आप विधायकों का दावा है कि यह साजिश बीजेपी और पीएमओ के इशारे पर रची गई है और पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकियों के बीच AAP विधायकों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आप विधायकों का दावा है कि यह साजिश बीजेपी और पीएमओ के इशारे पर रची गई है और पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने लिखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी कई बार उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो चुकी है। यह शिकायत इसलिए दी जा रही है, क्योंकि अंकित गोयल नाम से एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा एक पोस्ट किया गया है, जिसमें मेट्रो स्टेशनों के अंदर धमकी वाली बातें लिखी गई है। इसी तरह की बातें पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर लिखी मिली है। धमकी के साथ-साथ केजरीवाल के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया गया है।
आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं: AAP
चिट्ठी में कहा गया है कि हम सब जानते हैं कि सभी मेट्रो कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को ऐसा करने से नहीं रोका। वहीं धमकी देनेवाले शख्स के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन सब की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के अंतर्गत आनेवाली दिल्ली पुलिस की है। लेकिन इस तरह की धमकियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।सीएम की सुरक्षा को लेकर हैं चिंतित: AAP विधायक
चिट्ठी में कहा गया है कि हम सीएम केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी के तहत आनेवाला प्रधानमंत्री कार्यालय सीएम केजरीवाल पर हमला कराने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र नरेंद्र किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर सीएम केजरीवाल को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसके लिए केवल नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।