Delhi Traffic News: नरेला के कई रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा, कुछ मिनटों के सफर में लग रहे घंटों
Delhi Traffic News राजधानी में नरेला की सड़कों पर भारी जाम में फंसकर लोग मिनटों का सफर घंटों में तय कर पा रहे हैं। लोगों अपने तक गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। रूट डायवर्ट होने से नरेला के कई मार्गों पर लंबा जाम लगा रहता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मेरा भारतीय जीवन बीमा निगम का काम है। रोजाना नरेला से नई दिल्ली और हरियाणा की ओर अपने ग्राहकों के पास आना जाना लगा रहता है।मध्याह्न 12 बजे सोनीपत से चला था, नरेला तक पहुंचने में तीन घंटे लग गए।
मन्नी कुमार
नरेला में सिंघु बॉर्डर का रुट डायवर्ट करने से भारी परेशानी हो गई है और इसके कारण सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है। इस सड़क से गुजरते हुए सबसे ज्याद बुजुर्ग और बच्चो को दिक्कत होती है। जाम हटाने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिस दिखती ही नहीं है।
रमेश
सोनीपत से रोजाना नरेला में स्थित अपने कार्यालय आता हूं। जब से सिंघु बॉर्डर का रास्ता बंद हुआ है परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। इस वजह से नरेला में जाम की समस्या भी बढ़ गई है। छोटे-बड़े वाहन सभी लामपुर बॉर्डर और सफियाबाद बॉर्डर रास्ते से आ-जा रहे हैं। पहले अपने घर से कार्यालय आधे घंटे में आ जाता था अब दो घंटे लग जाते हैं।
सतीश कुमार