Ayodhya Ram Mandir Songs: वायरल हो रहे भगवान राम और अयोध्या को समर्पित ये गीत, पीएम मोदी बोले- 'राममय हुआ देश'
Ayodhya Ram Mandir Viral songs अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस उत्सव का उत्साह कई महीनों से देशवासियों के बीच नजर आ रहा है। संगीत जगत से जुड़े लोगों ने अयोध्या मंदिर को समर्पित कई गीतों की रचना की है। इनमें से कुछ गीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है।
मेरे घर राम आये हैं- जुबिन नौटियल
जुबिन नौटियाल ने 'मेरे घर राम आए हैं' गीत गाया है। इसे पायल देव ने संगीत से सजाया है और इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इस गीत को 55 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यूट्यूब पर अब तक इस गीत को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। पीएम मोदी ने इसे साझा करते हुए लिखा-भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।
राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी- स्वाति मिश्रा
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
जय श्री राम- हंसराज रघुवंशी
हंसराज रघुवंशी एक गायक, संगीतकार और लेखक हैं, जो अपने भक्ति गीतों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें 2019 में प्रसिद्धि तब मिली जब उनका गीत "मेरा भोला है भंडारी" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय हो गया। इस गीत को 14 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। नरेंद्र मोदी ने हंसराज का भजन 'जय श्री राम' भी शेयर किया है और भक्तों से इसे सुनने का आग्रह किया। पीएम ने लिखा-अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए।