Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bollywood: विद्युत की क्रैक में दिखेगा 'रोम रोम' गाने का नया अंदाज, MC Square की रैप से झूमेंगे फैंस

Bollywood लोकप्रिय गानों को रीक्रिएट कर अपनी फिल्मों में शामिल करने का चलन इन दिनों हिंदी सिनेमा में खूब जोरों पर है। दरअसल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में गुज्जर गाने रोम रोम.. को रीक्रिएट करके शामिल किया गया है। इस गाने को रैपर एमसी स्क्वेयर के रैप के साथ फिल्म में नए अंदाज में प्रस्तुत किया

By Deepesh pandey Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 31 Jan 2024 06:35 AM (IST)
Hero Image
विद्युत की क्रैक में दिखेगा 'रोम रोम' गाने का नया अंदाज। फोटो- इंस्टाग्राम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकप्रिय गानों को रीक्रिएट कर अपनी फिल्मों में शामिल करने का चलन इन दिनों हिंदी सिनेमा में खूब जोरों पर है। विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म क्रैक: जीतेगा तो जीएगा में भी यह चलन आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

रोम-रोम गाने को रीक्रिएट करके शामिल किया गया है

दरअसल, 23 फरवरी को सिनेमाघरोंमें प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में गुज्जर गाने रोम रोम.. को रीक्रिएट करके शामिल किया गया है। इस गाने को रैपर एमसी स्क्वेयर के रैप के साथ फिल्म में नए अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा। एमसी इससे पहले रैप रियलिटी शो हसल 2.0 में इस गाने पर लाजवाब प्रस्तुति दे चुके हैं। जो कि इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

गणेश आचार्य ने किया है कोरियग्रॉफ

अब देखना दिलचस्प होगा कि वह फिल्म के लिए इस गाने में क्या नयापन लाते हैं। अपने एक्शन और स्टंट के लिए प्रख्यात विद्युत के लिए भी इस हरियाणवी गुज्जर गाने पर डांस करना आसान नहीं रहा। उन्हें इस गाने में गणेश आचार्य ने कोरियोग्रॉफ किया है।

सिनेमाघरों में नहीं हो सकी कोई फिल्म प्रदर्शित

दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तो फिल्मकार पूरी कोशिश कर रहे हैं, आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस गाने के सहारे वह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कितना सफल होते हैं। इस फिल्म से विद्युत की स्टारडम भी दांव पर है, क्योंकि कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में प्रदर्शित उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- Suraiya Death Anniversary: अपने जमाने की सबसे महंगी अदाकारा थीं सुरैया, जानें- कैसे बनी सिनेमा की 'मल्लिका-ए-हुस्न'

यह भी पढ़ें- Rang short film: रंगों में बंटे समाज पर बनी शॉर्ट फिल्म ‘रंग’, समाज में सौहार्द्र और एकता की कहानी दर्शाती है