Sivasri Skandaprasad: कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद, जिनके राम भजन के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी?
Who Is Sivasri Skandaprasad भगवान राम को समर्पित भजनों ने पूरे देश को राममय कर दिया है। अलग-अलग भाषा और प्रांतों से संगीतप्रेमी भगवान राम का गुणगान करते हुए भजन बना रहे हैं। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह पूरे देश में नजर आ रहा है। पीएम मोदी पिछले कई दिनों से लगातार भजन शेयर करके उत्साह बढ़ा रहे हैं।
पीएम मोदी से अपने गाने की तारीफे सुनकर शिवश्री की खुशी से झूम उठीं और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एएनआई से बात करते हुए शिवश्री ने कहा, ''नमस्कार, जय श्रीराम। यह मेरे लिए बहुत ही खुशी का पल है और एक बड़ी पहचान दिलाने वाला है।''This rendition by Sivasri Skandaprasad in Kannada beautifully highlights the spirit of devotion to Prabhu Shri Ram. Such efforts go a long way in preserving our rich cultural heritage. #ShriRamBhajanhttps://t.co/9wYmjhC4p5
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2024
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tweeted a Kannada rendition of 'Poojisalende' by singer Sivasri Skandaprasad, appreciating her for "beautifully highlighting the spirit of devotion to Prabhu Shri Ram"
Sivasri Skandaprasad says, "It is such a happy moment for me...I have no… pic.twitter.com/zKKftw7z0F
— ANI (@ANI) January 16, 2024
कौन हैं सिंगर शिवश्री स्कंद प्रसाद?
शिवश्री स्कंदप्रसाद तमिल परिवार से आने वाली साउथ इंडियन सिंगर हैं। उनका जन्म तमिलनाडु के संगीतप्रेमी परिवार में हुआ था, इसी वजह से संगीत का हुनर उन्हें विरासत में मिला है। संगीत के अलावा वह भरतनाट्यम भी करती हैं। उन्होंने तीन साल की उम्र से भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana को मिला राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को होंगे शामिलशिवश्री के पिता जे स्कंदप्रसाद एक मृदंग वादक हैं, जबकि उनके दादा जी भी म्यूजिशियन थे। बीटेक की पढ़ाई करने वाली शिवश्री स्कंदप्रसाद फिलहाल इंटरनेट के जरिए स्कूल चला रही हैं, जिसमें वो बच्चों को म्यूजिक सिखाती हैं। शिवश्री ने भजनों के अलावा कुछ मशहूर ब्रैंड्स के लिए जिंगल भी गाये हैं।
View this post on Instagram