गुजरात में टला बड़ा रेल हादसा, बीच ट्रैक खड़े किए पटरी के टुकड़े से टकराई ट्रेन; तोड़फोड़ की भी आशंका
Gujarat rail accident गुजरात के बोटाड में एक बड़ा रेल हादसा होते होते बचा। बोटाड के पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने बताया कि बोटाड जिले के रानपुर पुलिस स्टेशन की सीमा से गुजर रही ओखा-भावनगर यात्री ट्रेन सुबह करीब तीन बजे सीमेंट स्लीपर के बगल में पटरी पर रखी चार फीट लंबी पुरानी पटरी से टकरा गई। टकराने के बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया।
ट्रैक पर रखी पुरानी पटरी से टकराई ट्रैन
अधिकारी ने आगे बताया,બોટાદ: રેલવે પાટા પરથી મળ્યા લોખંડના ટુકડા
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) September 25, 2024
રેલવે ટ્રેક પર 4 ફૂટનો પાટાનો ટુકડો ઊભો કર્યો
ઓખા-ભાવનગર ટ્રેન અથડાઇને ઊભી રહી ગઈ
બોટાદ એસપી સહિતનો સ્ટાફ ઘટના સ્થળ પર
રેલવે અધિકારીઓનો મોટો કાફલો બનાવ સ્થળે#botad #gujarat #train #okha #bhavnagar #railwaytrack pic.twitter.com/tKtPlyOLbt
ट्रेन पटरी के बीच में खड़ी लोहे की पटरी से टकरा गई, जिसके बाद इसे कई घंटों तक वहीं रुकना पड़ा। स्थानीय पुलिस कर्मियों को सुबह करीब साढ़े सात बजे इसकी सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।