Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेक्टर छह आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर एडहॉक कमेटी और आरओ आमने-सामने

जागरण संवाददाता बहादुरगढ़ सेक्टर छह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की का

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 06:40 AM (IST)
Hero Image
सेक्टर छह आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर एडहॉक कमेटी और आरओ आमने-सामने

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : सेक्टर छह रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी (आरओ) व एडहॉक कमेटी के सदस्य आमने-सामने हो गए हैं। फर्म एवं सोसाइटी की रजिस्ट्रार संजीत कौर की ओर से चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी निर्वाचन अधिकारी आरडी पूनिया को दी गई है तो उनकी ओर से ही चुनाव में मदद के लिए एडहॉक कमेटी भी बनाई गई है।

एडहॉक कमेटी पर सहयोग न किए जाने का आरोप लगाकर आरओ ने किसी तरह वोटर और कॉलेजियम लिस्ट तैयार कर अब चुनावी शेडयूल घोषित कर दिया है। वहीं, एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने रजिस्ट्रार से मिलकर रविवार को बैठक की और वोटर व कॉलेजियम लिस्ट तैयार करने का शेडयूल बनाया है। यह लिस्ट तैयार होने के बाद रजिस्ट्रार को सौंपी जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके। ऐसे में कमेटी व आरओ के शेडयूल पूरी तरह अलग-अलग हैं। इस तरह एडहॉक कमेटी और आरओ की ओर से अलग-अलग चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसी स्थिति में आरडब्ल्यूए की कार्यकारिणी के इस चुनाव अब विवाद की संभावना बढ़ गई हैं। दोनों के वार रूम भी अलग-अलग हैं। आरओ ने अपनी चुनावी प्रक्रिया का केंद्र वरिष्ठ नागरिक क्लब बनाया है तो एडहॉक कमेटी ने सामुदायिक केंद्र को चुना है। एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने वोटर लिस्ट व कॉलेजियम बनाने का शेडयूल घोषित किया, रजिस्ट्रार को सौंपा

सेक्टर छह आरडब्ल्यूए की एडहॉक कमेटी के सदस्य महिपाल गुलिया, राज सिंह दलाल, कंवर नरेश, सज्जन बेनीवाल व अजय छिल्लर और पूर्व प्रधान संजय भारद्वाज व पूर्व महासचिव राजबीर बंसल की ओर से एक बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए वोटर लिस्ट व कॉलेजियम तैयार करने का निर्णय लिया और शेडयूल घोषित कर दिया। नई सदस्यता व सदस्यता हस्तांतरण के लिए 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक सेक्टर के सामुदायिक केंद्र आवेदन किया जा सकता है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट नौ दिसंबर को सामुदायिक केंद्र में चस्पा कर दी जाएगी। 10 व 11 दिसंबर को इस वोटर लिस्ट व दावे-आपत्तियों की सुनवाई होगी। इसके बाद 14 दिसंबर को वोटर लिस्ट व कॉलेजियम की लिस्ट फर्म एवं सोसायटी के रजिस्ट्रार को सौंप दी जाएगी। आरओ ने घोषित किया चुनावी शेड्यूल

आरओ की ओर से 6 दिसंबर को सेक्टर छह के वरिष्ठ नागरिक क्लब में वोटर लिस्ट व कॉलेजियम लिस्ट चस्पा की जाएगी। 8 दिसंबर को दावे-आपत्तियां सुनी जाएंगी। अंतिम सूची 10 दिसंबर को चस्पा की जाएगी। 12 व 13 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर बाद एक बजे तक कॉलेजियम के सदस्यों के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 14 दिसंबर को नामांकनों की छंटनी होगी। 16 को नामांकन वापसी तो 17 को पात्र उम्मीदवारों की सूची अधिसूचित की जाएगी। 18 को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। 20 को कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव होगा। इसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी। 21 दिसंबर को निर्वाचित सदस्यों के नाम की अधिसूचना जारी की जाएगी। सेक्टर में 1600 से ज्यादा सदस्य, बनते हैं 55 कॉलेजियम

सेक्टर छह की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में 1600 से ज्यादा सदस्य हैं। इन सदस्यों की ओर से कॉलेजियम के 55 सदस्य चुने जाते हैं। एसोसिएशन में पांच संस्थापक सदस्य हैं। 55 कॉलेजियम सदस्य और पांच संस्थापक सदस्य मिलकर चुने हुए सदस्यों में से प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव करते हैं। साथ ही 6 कार्यकारिणी सदस्य भी बनाए जाते हैं। एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने नई वोट बनाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी जानकारी फर्म एवं सोसायटी की रजिस्ट्रार को भी सौंप दी है। नई वोट व कॉलेजियम बनने के बाद उनकी लिस्ट भी रजिस्ट्रार को सौंप दी जाएंगी। उसके बाद चुनाव प्रक्रिया की जाएगी। रही बात निर्वाचन अधिकारी की तो हमने उन्हें जब कोई रिकार्ड ही नहीं दिया तो वोटर लिस्ट कैसे बन गई। ऐसे में बिना वोटर लिस्ट चुनाव कैसे हो सकता है।

महिपाल गुलिया, सदस्य, एडहॉक कमेटी।

मैं सेक्टर छह आरडब्ल्यूए का निर्वाचन अधिकारी हूं। चुनाव कराने की जिम्मेदारी मेरी है। एडहॉक कमेटी ने जब रिकार्ड नहीं दिया तो मैंने अपनी तरफ से वोटर लिस्ट तैयार की। अब चुनावी शेडयूल घोषित कर दिया है। कॉलेजियम के सदस्यों का चुनाव 20 दिसंबर को कराया जाएगा।

आरडी पूनिया, निर्वाचन अधिकारी, सेक्टर छह आरडब्ल्यूए, बहादुरगढ़।