Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नीलोखेड़ी में 27 हजार 485 नए मतदाता बनाएंगे समीकरण

चुनाव ज्यों-ज्यों समीप आते जा रहे है त्यों-त्यों प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही है। हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए भरसक प्रयासों में है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 17 Oct 2019 06:15 AM (IST)
Hero Image
नीलोखेड़ी में 27 हजार 485 नए मतदाता बनाएंगे समीकरण

सेवा सिंह, करनाल : चुनाव ज्यों-ज्यों समीप आते जा रहे है, त्यों-त्यों प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें भी तेज होती जा रही है। हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए भरसक प्रयासों में है। इसी बीच जिले के नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशियों की नजरें 27 हजार 845 नए मतदाताओं पर टिकी हुई हैं। प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर इन नए मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने में लगे है। वहीं, आजाद प्रत्याशियों के भी क्षेत्र के विकास, रोजगार से लेकर अनेकों प्रकार के दावे है। माना जा रहा है कि वर्ष 2014 में हुए चुनावों में जुड़े अधिकतर नए मतदाताओं का झुकाव भाजपा की तरफ रहा था, जिसके चलते पार्टी प्रत्याशी रहे भगवानदास कबीरपंथी इनेलो के मामू राम गोंदर को हराया था। अपनी-अपनी जीत के लिए आजमाइश

पार्टी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए भरसक जोर लगाए हुए हैं। वहीं आजाद प्रत्याशियों भी खुलकर मैदान में आ गए हैं। मतदाताओं के लिए जारी खींचतान के चलते अब यहां के वोटर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण व शहरी तौर पर बंटे हुए दिखाई दे रहे है। भाजपा अपने वर्ष 2014 के जनादेश को फिर से साबित करने के लिए पसीने बहा रही है तो कांग्रेस अपने समय की नीतियों का बखान कर रही है। यहीं नहीं आजाद प्रत्याशी भी टक्कर देने के प्रयासों में है। प्रचार इस तरह चरम पर पहुंच चुका है कि सभाओं के साथ-साथ घर-घर जाकर भी दस्तक दी जा रही है। मतदाताओं की रिश्तेदारी से लेकर अन्य संबंधों का भी सहारा लिया जा रहा है। -2014 के चुनाव में थे 1 लाख 86 हजार मतदाता

-172 बूथों पर 74 फीसदी मतदान हुआ था।

-इस बार 2 लाख 14 हजार 118 मतदाता।

-इस चुनाव में 1 लाख 12 हजार 995 पुरूष तो 1 लाख 1 हजार 123 महिला मतदाता है।

-27 हजार 485 नए मतदाता इस बार के चुनाव के लिए शामिल हुए है। विधानसभा के मुख्य प्रत्याशी

पार्टी- प्रत्याशी

भाजपा---- भगवानदास कबीरपंथी

कांग्रेस---- बंता राम वाल्मीकी

भीम सिंह जलाला---- जेजेपी

सोनिका गिल--- इनेलो

मुकेश ग्रोवर---- बसपा

मेहर सिंह बेदी--- आप 2014 के चुनाव में कबीरपंथी को मिले थे 58354 वोट

2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के भगवानदास कबीरपंथी 34410 वोटों से जीते थे। उन्होंने 58 हजार 354 वोट हासिल किए थे। स्पर्धा में मामू राम गोंदर ने 23944 वोट हासिल किए थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के ज्ञान सहोता रहे थे, जिन्होंने 23257 वोट हासिल किए थे।