Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana: पानीपत समेत नौ शहरों में 29 जनवरी को शुरू होगी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा, सीएम मनोहर लाल करेंगे शुभारंभ

पानीपत सहित नौ शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा (Electric City Bus Service) शुरू होगी। सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) 29 जनवरी को पानीपत के सबसे बड़े गांव सिवाह से सिटी बस सेवा की शुरुआत करेंगे। राज्य सरकार जीरो पॉल्यूशन की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 375 बसों का ऑर्डर दिया जा चुका है।

By Anurag Aggarwa Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Wed, 24 Jan 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
पानीपत समेत नौ शहरों में 29 जनवरी को शुरू होगी इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा (प्रतीकात्मक इमेज)।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार राज्य के नौ शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा आरंभ करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जनवरी को पानीपत के सबसे बड़े गांव सिवाह से इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की शुरुआत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य न केवल नौ शहरों के निवासियों को सुगम परिवहन सेवा का लाभ पहुंचाना है, बल्कि जीरो पॉल्यूशन सुनिश्चित कर पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है। राज्य सरकार की ओर से 375 बसों का ऑर्डर दिया जा चुका है।

नौ शहरों में सिटी बस सेवा के लिए हुआ गठन

हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा सिटी बस सर्विस लिमिटेड के अंतर्गत यह बसें चलेंगी। यह बस सर्विस एक सरकारी निगम है जो परिवहन विभाग के तहत पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, करनाल, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार सहित हरियाणा के नौ शहरों में स्थानीय सिटी बस सेवाएं प्रदान करने के लिए गठित किया गया है। यह देश के किसी भी राज्य की एक अनूठी और अग्रणी परियोजना है।

ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा पुलिस की 6000 भर्तियों का खुला रास्ता, बैठक के बिना ही नियमों को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

सीएम मनोहर लाल सिवाह में करेंगे सिटी बस सेवा शुरू

पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि सभी नौ शहरों में अलग-अलग सिटी बस सेवा डिपो निर्माणाधीन हैं, जिसकी अनुमानित लागत 115 करोड़ रुपये है। बस संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए 375 बसों का आर्डर पहले ही दिया जा चुका है। पहले चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के सिवाह में नए बस स्टैंड पर सिटी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह पहल हरित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रति हरियाणा की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, जो टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल भविष्य के लिए राज्य के दृष्टिकोण को दर्शा रही है।

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: बिना बताए किया था यात्री का टिकट कैंसिल, अब SpiceJet एयरलाइंस पर आई शामत