Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shimla News: ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 11 मार्च से होंगी गैर बोर्ड की परीक्षाएं, यहां देखें डेट शीट

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 11 मार्च से असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली दूसरी चौथी छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे।

By Anil Thakur Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Wed, 07 Feb 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 11 मार्च से होंगी गैर बोर्ड की परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 11 मार्च से असेसमेंट परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इन कक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। असेसमेंट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक ग्रेडिंग तैयार की जाएगी। सभी केंद्रों में सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होगी। 

31 मार्च 2024 को परीक्षा परिणाम जारी होगा

परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। परीक्षा परिणाम ई संवाद एप पर अपलोड किया जाएगा। 31 मार्च 2024 को परीक्षा परिणाम जारी होगा।

डेट शीट

दिनांक कक्षा पहली दूसरी, चौथी

  • 11 मार्च- अंग्रेजी, मैथ, हिंदी
  • 12 मार्च - हिंदी, अंग्रेजी, ईवीएस
  • 13 मार्च - मैथ

दिनांक छठी कक्षा सातवीं

  • 11 मार्च -गणित, विज्ञान
  • 12 मार्च -सोशल साइंस, संस्कृत
  • 13 मार्च - हिंदी, अंग्रेजी
  • 14 मार्च- ड्राइंग, योग/संस्कृति
  • 15 मार्च - अंग्रेजी, गणित
  • 16 मार्च - योग/संस्कृति, ड्राइंग
  • 18 मार्च - विज्ञान, हिंदी
  • 19 मार्च - संस्कृत, सोशल साइंस