Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने चुनावी तैयारियां की तेज, चुनाव प्रबंधन समिति का किया गठन; जुगल किशोर शर्मा बने अध्यक्ष

इस दौरान जम्मू-कश्मीर में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस वर्ष केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी दौरे पर है। इसी क्रम में भाजपा ने चुनावी तैयारियों को तेज करते हुए चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। जुगल किशोर शर्मा को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

By vivek singh Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 09 Aug 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: जम्मू सांसद जुगल किशोर शर्मा (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जागरण जम्मू। जम्मू कश्मीर में चुनावी तैयारियों को तेजी देने के अभियान के तहत प्रदेश भाजपा ने प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति गठित कर दी है। पार्टी ने सांसद जुगल किशोर शर्मा (jugal kishore sharma) को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है।

पार्टी हाइकमान के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने वीरवार देर शाम को चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी।

चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

उन्होंने यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री व जम्मू-कश्मीर  भाजपा के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी तरुण चुग को विश्वास में लेकर किया। प्रदेश चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) प्रबंधन समिति तत्काल प्रभाव से चुनावी तैयारियों को तेजी देने का अभियान छेड़ देगी।

पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष असीम गुप्ता को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है। वहीं राजीव जसरोटिया, पवन खजूरिया, शौकत गयूर अंद्राबी को चुनाव प्रबंधन समिति का सह संयोजक बनाया गया है। पूर्व मंत्री प्रिया सेठी को चुनाव कार्यालय प्रभारी, अभिजीत सिंह जसरोटिया को प्रभारी काल सेंटर बनाया गया है।

डॉ. प्रदीप महोत्रा को बनाया मीडिया प्रभारी

तिलक राज गुप्ता को प्रभारी कार्यालय प्रबंधन व डॉ. प्रदीप महोत्रा को मीडिया प्रभारी विभाग बनाया गया है। मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी को प्रभारी मीडिया रिलेशन बनाया गया है। वहीं एडवोकेट राजेश थापा को प्रभारी कानूनी मामले, चुनाव आयोग बनाया गया है।

चुनाव प्रबंधन समिति में रजनीश जैन को साहित्य मुद्रण प्रभारी, संजीव शर्मा को प्रचार सामग्री प्रभारी, नरेश सिंह को प्रभारी वाहन (कार), अरविंद गुप्ता को प्रभारी वाहन (हेलीकाप्टर, चार्टर्ड फ्लाइट) बनाया गया है।

वहीं. दिनेश गुप्ता को प्रभारी राष्ट्रीय दौरे, विकास भट्टी को प्रभारी राज्य दौरे, अजय गुप्ता को प्रभारी विशेष दौरे की जिम्मेदारी दी गई है।

नितीश महाजन बने टीवी सलाहकार

नितीश महाजन को प्रभारी टीवी सलाहकार, चंद्र मोहन गुप्ता को प्रभारी एफएम, रेडियो सलाहकार, करण सत शर्मा प्रभारी थिएटर विज्ञापन, केबल, ईशांत गुप्ता प्रभारी को डिजिटल स्क्रीन व बलबीर राम रतन को प्रभारी प्रिंट मीडिया सलाहकार बनाया गया है।

भाजपा ने अंकुश महाजन को प्रभारी वीडियो वैन, चंद्र मोहन गुप्ता को प्रभारी संसाधन बनाया है। इसके साथ प्रभात सिंह को अकाउंट, राजीव गुप्ता को स्टेटेस्टिक्स,

कुलभूषण महोत्रा को डॉ. क्यूमेंटेशन, डॉ. निर्मल सिंह को चुनावी घोषणा पत्र, रजनीश जैने को साहित्यक, हैंडबुक, हैंडबिल, इंशात गुप्ता को इंचार्ज हाइटेक प्रचार, अंकित गुप्ता को इंचार्ज फेसबुक, एक्स, रजनी शर्मा को क्रिएटिव वीडियो, तरुण शर्मा को नटमंच, वेद प्रकाश को स्पेशल कॉन्टेक्ट, मुनीश शर्मा को प्रभारी प्रवासी कार्यकर्ता, संजय खन्ना को प्रोटोकॉल, अरुण प्रभात को युवा कार्यकर्ता मामले, प्रदुमन सिंह को बूथ कार्यकर्ता का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ पार्टी ने सभी प्रभारियों के साथ सह प्रभारियों को भी चुनाव संबंधी विभिन्न मामलों की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: ‘दिलरुबा और दिलनशीं’ नहीं जा रहे बांग्लादेश, ‘अमेरिकन’ भी कश्मीर घाटी में ही ठहरा