अब माता वैष्णो देवी की यात्रा में नहीं होगी परेशानी, बार कोड स्कैन करते ही मिल जाएगा कमरा; श्रद्धालुओं को मिली ये सुविधा
Mata Vaishno Devi Yatra मां वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब कमरा ऑनलाइन बुक करवाने के बाद कटड़ा व भवन पर पहुंचने पर कमरा अलॉट होने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऑनलाइन कमरे बुक करने पर आने वाले संदेश को कटड़ा में आरक्षण काउंटर पर दिखना होगा और बार कोड स्कैन करने के कुछ ही मिनटों में कमरा अलॉट हो जाएगा।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। Mata Vaishno Devi Yatra: मां वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब कमरा ऑनलाइन बुक करवाने के बाद कटड़ा व भवन पर पहुंचने पर कमरा अलॉट होने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
बार कोड स्कैन करते ही मिल जाएगा कमरा
ऑनलाइन कमरे बुक करने पर आने वाले संदेश को कटड़ा में आरक्षण काउंटर पर दिखना होगा और बार कोड स्कैन करने के कुछ ही मिनटों में कमरा अलॉट हो जाएगा। इससे पहले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुक करवाने के बावजूद लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिससे एक से डेढ़ घंटा लग जाता था।
माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए नहीं होगी कमरों की कमी
श्रद्धालुओं को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन की ओर से आवास प्रबंधन प्रणाली सेवा शुरू कर दी गई है। इससे श्राइन बोर्ड की कमरा आवंटन दक्षता भी बढ़ेगी और अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को लाभ होगा। श्रद्धालुओं को यह सेवा श्राइन बोर्ड के सभी आरक्षण काउंटरों पर मिलेगी।कटड़ा में शुरू हुई आवास प्रबंधन प्रणाली सेवा
मां वैष्णो देवी श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने वीरवार को कटड़ा में पूछताछ और आरक्षण काउंटर पर आवास प्रबंधन प्रणाली सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा से श्रद्धालुओं कमरा लेने और छोड़ने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।हाल ही में श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भवन से भैरव मंदिर तक रोपवे के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का उद्घाटन किया। वहीं, जनवरी 2024 से इसका आनलाइन कोटा प्रतिदिन 3,000 टिकट तक बढ़ा दिया गया है।