Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Kashmir Visit: आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, युवाओं से करेंगे संवाद; कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। 20 जून को प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में इंपावरिंग यूथ ट्रांसफॉर्मिंग जेएंडके कार्यक्रम में भाग लेंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) भी लॉन्च करेंगे।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 20 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
आज जम्मू-कश्मीर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, युवाओं से करेंगे संवाद

 राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून शुक्रवार को डल झील के किनारे योग सत्र में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 3300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें वह नया कश्मीर की कहानी लिख रहे स्थानीय युवा उद्यमियों, खिलाडि़यों, छात्रों, डाक्टरों और साहित्यकारों समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों से भी मिलेंगे।

पीएम का कश्मीर आना हम सभी के लिए गौरव की बात- उपराज्यपाल

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम का दौरा जम्मू कश्मीर में पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगा। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।मोदी 20 जून गुरुवार शाम चार बजे पहुंचेंगे। मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर का पहला और पिछले 11 वर्ष में 25वां दौरा है। मौजूदा वर्ष में यह उनका जम्मू कश्मीर का चौथा दौरा है। इससे पहले वह गत फरवरी में जम्मू, मार्च में श्रीनगर में और अप्रैल में ऊधमपुर आ चुके हैं।

शाम में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री गुरुवार को श्रीनगर पहुंचने के कुछ समय बाद शाम छह बजे श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कान्फ्रेंस सेंटर (एसकेआइसीसी) में इंपावरिंग यूथ, ट्रांसफार्मिंग जेएंडके (युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाना) कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे।

युवाओं से उनकी सफलता की कहानियों को सुनेंगे

अधिकारियों ने बताया कि इंपावरिंग यूथ, ट्रांसफार्मिंग जेएंडके कार्यक्रम जम्मू कश्मीर में हो रही प्रगति को दर्शाता है। यह नया जम्मू कश्मीर कहानी लिख रहे युवाओं व समाज के अन्य वर्गों की उपलब्धियों को दर्शाते सभी को प्रदेश में शांति, खुशहाली, विकास की गति को आगे बढ़ाने, योगदान के लिए प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री विभिन्न युवाओं से उनकी सफलता की कहानियों को सुनेंगे और विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करेंगे।

84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 1,500 करोड़ से अधिक की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनैनी-पत्नीटाप-नाशरी खंड के सुधार, औद्योगिक संपदाओं के विकास और छह डिग्री कालेजों के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 1,800 करोड़ वाली कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार (जेकेसीआइपी) परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लाकों में क्रियान्वित की जाएगी। 15 लाख लाभार्थियों पर आधारित लगभग तीन लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री सरकारी सेवा में नियुक्त दो हजार से अधिक व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे।

एसकेआइसीसी में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे

योग दिवस पर प्रधानमंत्री डल झील के किनारे एसकेआइसीसी में योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इस वर्ष का आयोजन युवा मन और तन पर योग के प्रभाव को रेखांकित करता है। समारोह का उद्देश्य योगाभ्यास में हजारों लोगों को एकजुट करना, वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और सेहत को बढ़ावा देना है। इस वर्ष की विषय योग फार सेल्फ एंड सोसायटी है।

एसकेआइसीसी में लगभग सात हजार लोग पीएम संग योग करेंगे

यह कार्यक्रम सुबह 06.30 बजे शुरू होगा और लगभग 40 मिनट तक चलेगा। एसकेआइसीसी में लगभग सात हजार लोग प्रधानमंत्री संग योग करेंगे। प्रधानमंत्री ने 2015 से दिल्ली में कर्तव्य पथ, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर सहित न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया है।