Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir: डीजीपी ने पुंछ में लगाया 'जनता दरबार'कहा-नुकसान पहुंचाने की उनकी क्षमता वैसी नहीं है जैसा वे दिखाना चाहते

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन (DGP RR Swain) ने पुंछ में जनता दरबार आयोजित करते हुए कहा मुझे नहीं लगता कि हमें ज्यादा चिंतित होना चाहिए। वे जम्मू कश्मीर आतंकू घुसपैठ को लेकर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नुकसान पहुंचाने की उनकी क्षमता वैसी नहीं है जैसा वे दिखाना चाहते हैं। हमारे पास इसे हराने की क्षमता है।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 26 Nov 2023 09:51 AM (IST)
Hero Image
डीजीपी आर आर स्वैन ने पुंछ में लगाया 'जनता दरबार'

एएनआई, पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन (DGP RR Swain ) ने पुंछ में 'जनता दरबार' आयोजित करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें ज्यादा चिंतित होना चाहिए। वे जम्मू कश्मीर आतंकू घुसपैठ को लेकर बोल रहे थे।

मुझे लगता है कि एक आम नागरिक, खासकर जम्मू प्रांत में रहने वाला नागरिक, मानसिक रूप से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि प्रतिद्वंद्वी का इरादा शत्रुतापूर्ण रहता है।

यह भी पढ़ें: Jammu News: पुंछ जिले में देखे गए हथियार बंद आतंकी, कृष्णा घाटी और धरा दुरियां में सेना ने चलाया गया तलाशी अभियान

नुकसान पहुंचाने की उनकी क्षमता वैसी नहीं है जैसा वे दिखाना चाहते हैं-DGP

हालांकि, नुकसान पहुंचाने की उनकी क्षमता वैसी नहीं है जैसा वे दिखाना चाहते हैं... कोई भी इस वास्तविकता से मुंह नहीं मोड़ रहा है कि चुनौती है।

भारत के पास हराने की क्षमता

लेकिन भारतीय राज्य और इसकी सरकार के पास इसे हराने और इसे चिंता का कारण नहीं बनने देने की इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प है, जहां सामान्य जीवन, व्यापार, गतिविधियां और शांति और सुरक्षा पटरी से उतर जाएगी।''

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे, पहलगाम में -3.4 डिग्री सेल्सियस