Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Air Force Recruitment: भारतीय वायु सेना में निकली वैकेंसी... यहां करें आवेदन @indianairforce.nic.in

Air Force Recruitment सरकारी नौकरी और देश सेवा के इच्‍छुक युवाओं के लिए बढ़‍िया मौका है। भारतीय वायु सेना में वैकेंसी निकली है। योग्‍य उम्‍मीदवार अपना आवेदन अपने नजदीकी वायु सेना स्‍टेशनों इकाइयों में जमा कर सकते हैं।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 04:12 PM (IST)
Hero Image
Air Force Recruitment: देश सेवा के इच्‍छुक युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना में वैकेंसी निकली है।

रांची, जेएनएन। Air Force Recruitment भारतीय वायु सेना (IAF) ने 'ग्रुप सी सिविलियन' पदों पर सीधी भर्ती के लिए एक रिक्ति की अधिसूचना जारी की है। योग्‍य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए संबंधित वायु सेना स्टेशनों और इकाइयों के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। रिक्तियां इस प्रकार हैं - एक एचकेएस पद, एक कुक (ओजी) पद, एक बढ़ई (एसके) पद और एक एमटीएस पद।

इन पदों के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष है, जिसमें ओबीसी के लिए तीन साल, एससी, एसटी के लिए पांच और ईएसएम उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट है। अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के लिए रोजगार समाचार का 26 मार्च-अप्रैल 1 का संस्करण देखें।

उम्‍मीदवार यहां भेजें अपना आवेदन

एचकेएस पद के लिए उम्मीदवार अपना ऑफलाइन आवेदन भारतीय वायु सेना के डाक पते - एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन, बरेली (यूपी) - 243002 पर सीधे भेज सकते हैं।

कुक पद के लिए उम्‍मीदवार अपना आवेदन एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर (यूपी) - 273002 के पते पर सीधे भेजें।

कारपेंटर पद के लिए योग्‍य उम्मीदवार स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन भोवाली, उत्तराखंड- 263132 को अपना आवेदन सीधे भेजें।

एमटीएस पद के लिए योग्‍य उम्‍मीदवार अपना अवोदन कमांडिंग ऑफिसर, वायु सेना अस्पताल, वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर (यूपी)- 273002 पर भेज सकते हैं।

इन पदों पर आरक्षण लागू

  • कुक (ओजी) पद अनुसूचित जाति और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
  • बढ़ई (एसके) पद ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।
  • एमटीएस पद अनारक्षित और ईएसएम उम्मीदवारों के लिए है।
  • एचकेएस पद अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है।