Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कोटा से आज 2 स्‍पेशल ट्रेन, झारखंड के 2883 छात्रों को राहत; CM हेमंत ने जताया आभार LIST

Indian Railways Two Special Trains from Kota Rajasthan to Ranchi राजस्‍थान के कोटा से झारखंड के छात्रों को लेकर रांची के लिए चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन रात 9 बजे खुलेगी।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Sat, 02 May 2020 06:03 PM (IST)
Hero Image
कोटा से आज 2 स्‍पेशल ट्रेन, झारखंड के 2883 छात्रों को राहत; CM हेमंत ने जताया आभार LIST

रांची, जेएनएन। Indian Railways Two Special Trains from Kota Rajasthan to Ranchi राजस्‍थान के कोटा से रांची के लिए आज रात दो विशेष ट्रेनें रवाना हो रही हैं। झारखंड के छात्रों को लेकर चलने वाली यह ट्रेन कोटा से आज रात 9 बजे चलेगी। इसमें कोच वाइज अलग-अलग जिले के लोगों को बैठाया जाएगा। कोच संख्या 1 से 5 में रांची के लोग बैठेंगे। एक ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इसमे 14 जिलों के छात्र होंगे। इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज कोटा, राजस्थान से राज्य के छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए रवाना होगी। इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री को समस्त झारखंडवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं। कोटा से 2883 स्टूडेंट को लेकर यह स्पेशल ट्रेन चलेगी।

आज कोटा, राजस्थान से हमारे राज्य के छात्रों को लेकर 2 स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लिए रवाना होगी।

इस मदद के लिए मैं केंद्र सरकार एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री .@ashokgehlot51 जी को समस्त झारखण्डवासियों की तरफ़ से धन्यवाद देता हूँ।