Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand: भूमि घोटाले में बरामद 36 डीड निकले फर्जी, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज

Jharkhand Land Scam ईडी ने सभी 36 डीड के श्याही सहित अन्य तथ्यों की बारीकी से जांच कराई फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी गांधी नगर की भी मदद ली जिसमें सभी डीड में हेराफेरी की पुष्टि हुई। ईडी ने इस फर्जीवाड़े से कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस को अवगत कराया सभी डीड का ब्यौरा सौंपा और एफआइआर की अनुशंसा की। अब कोलकाता पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच करेगी।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sat, 01 Jul 2023 06:53 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand: भूमि घोटाले में बरामद 36 डीड निकले फर्जी, कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में प्राथमिकी दर्ज

रांची, राज्य ब्यूरो। सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ व चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने बड़ा जालसाजी उजागर किया है। रांची से लेकर कोलकाता तक के जालसाजों के बड़े नेटवर्क को पकड़ा, जो किसी भी मूल दस्तावेज, मूल डीड में हेराफेरी कर देते थे। इसी जांच के दौरान ईडी ने जालसाजों के सरगना बरियातू के अफसर अली उर्फ अफ्सू खान सहित अन्य गिरफ्तार आरोपितों के ठिकानों से ऐसे 36 डीड बरामद किए थे, जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था।

कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस अवगत

ईडी ने सभी 36 डीड के श्याही सहित अन्य तथ्यों की बारीकी से जांच कराई, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी गांधी नगर की भी मदद ली, जिसमें सभी डीड में हेराफेरी की पुष्टि हुई। ईडी ने इस फर्जीवाड़े से कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस को अवगत कराया, सभी डीड का ब्यौरा सौंपा और एफआइआर की अनुशंसा की। ईडी की अनुशंसा पर रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस कोलकाता ने वहां के हेयर स्ट्रीट थाने में 26 जून को कांड संख्या 196/ 2023 में अज्ञात जालसाजों पर मिलीभगत व जालसाजी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। अब कोलकाता पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच करेगी। ईडी भी उक्त केस को अपनी मूल केस के साथ जोड़ेगी, ताकि जांच का दायरा और आगे तक बढ़ सके।

सभी 36 डीड कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय से निकले थे

ईडी ने जांच में पाया कि बरामद सभी 36 डीड कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय से निकले थे। इन सभी डीड के साथ छेड़छाड़ की गई है। जांच में सभी डीड में स्याही से लेकर लिखावट तक में अंतर पाया गया है। चार्जशीट में ईडी ने डीड नंबर के साथ पूरा ब्यौरा दिया है। ईडी ने यह भी बताया है कि बिहार व झारखंड की जमीन की 1991 तक कोलकाता में रजिस्ट्री होती थी। इसके बाद जालसाजों ने बैंक डेट से डीड तैयार करना शुरू किया, जिसकी मूल कापी कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय में पहले से थी। इसके बाद उक्त डीड को कोलकाता के मूल डीड में प्लांट भी किया और सर्टिफायड कापी के आधार पर उस जमीन की खरीद-बिक्री की। एक अन्य आरोपित सद्दाम हुसैन के मोबाइल से एक फोटो भी मिली है, जिसमें मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ के सबूत मिले हैं। जिस डीड की फोटो है, वह डीड अफसर अली के ठिकाने से जब्त की गई थी। कुछ डायरी के पन्ने मिले हैं, जिसमें लेन-देन का ब्यौरा है।

कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में पूर्व में भी ईडी की अनुशंसा पर दर्ज है एक प्राथमिकी

कोलकाता के हेयर स्ट्रीट थाने में 26 जून को दर्ज प्राथमिकी जालसाजी के मामले में वहां दर्ज दूसरी प्राथमिकी है। पूर्व में रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस कोलकाता ने सेना के उपयोग वाली जमीन से संबंधित जालसाजी में हेयर स्ट्रीट थाने में 10 मई को भी जालसाजी की धाराओं में कांड संख्या 137/2023 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस केस को ईडी ने अपने केस के साथ जोड़ लिया था। अब 26 जून वाले केस को भी ईडी ने जोड़ा है।

ये हैं 36 डीड, जिसमें फर्जीवाड़े की हुई है पुष्टि

डीड नंबर 1155/1940, 1716/1945, 408/1938, 1731/1943, 342/1978, 127/1979, 619/1966, 3985/1940, 184/1948, 31/1952, 2741/1942, 3219/1935, 11022/1980, 2736/1940, 2660/1939, 3954/1974, 149/1944, 149/1944, 1855/1943, 4757/1938, 7181/1964, 6182/1963, 171/1942, 4403/1974, 1219/1941, 5714/1969, 14244/1984, 14244/1984, 4812/1938, 2384/1940, 1531/1945, 787/1976, 9877/1974, 6109/1975, 3328/1939 व 2861/1951 है।