PM Kisan Yojana: 31583 किसानों को नहीं मिला 17वीं किस्त का पैसा, कृषि अधिकारी ने बताया राशि हासिल करने का तरीका
PM Kisan Yojana साहिबगंज जिले में 31583 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त की राशि नहीं मिल पाई है क्योंकि इन किसानों ने ई-केवाइसी नहीं कराया है। इन किसानों ने तीन-तार किस्त की राशि का उठाव किया है। साहिबगंज में निबंधित किसानों की संख्या 70131 है जिनमें से 67111 किसान लाभ के योग्य पाए गए।
17वीं किस्त की राशि 41 हजार 844 किसानों को मिली
योजना की 17वीं किस्त मात्र 41844 किसानों को मिली है। किसानों के बीच आठ करोड़ 36 हजार 88 हजार रुपये वितरित की गई। साल में तीन बार चार माह के अंतराल पर दो-दो हजार रुपया किसानों को दिया जाता है ताकि खेती बिना कर्ज लिए कर सकें। सम्मान निधि योजना के तहत अप्रैल से जुलाई माह की राशि भेजी गई है।क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
जिन किसानों को समझ में नहीं आ रहा है, वो कार्यालय अवधि में आकर जानकारी लें। बताए गए नियमों को पालन करने पर राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। मुख्य रूप से प्रज्ञा केंद्रों पर ई-केवाईसी आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक का खाता को लेकर करना है। अंचल से जमीन के कागजात की जांच कराकर रिपोर्ट भेजनी है। कर्मचारी ऑनलाइन रिपोर्ट अपर समाहर्ता को भेज देता है। यहां से केंद्र को रिपोर्ट भेजी जाती है। थोड़ी मेहनत करने पर रुकी हुई राशि मिल जाएगी।- प्रमोद एक्का, जिला कृषि पदाधिकारी, साहिबगंज