Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand News: 28 को CM हेमंत सोरेन आएंगे सरायकेला, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को बाटेंगे स्वीकृति पत्र

Jharkhand News मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आने वाली 28 अगस्त को सरायकेला-खरसावां स्थित फुटबॉल मैदान में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र बांटेंगे। इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजित किया जाएगा। सीएम सोरेन लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र अपने हाथों से कार्यक्रम के दौरान लाभुकों को देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां भी जारी हैं।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 26 Aug 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
आने वाली 28 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन सरायकेला आएंगे (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के रापचा स्थित फुटबॉल मैदान में 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रमंडल स्तरीय 'झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण अपने हाथों से कार्यक्रम के दौरान करेंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षकमुकेश कुमार लुणायत, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अनन्या मित्तल, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम कुलदीप चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।

पदाधिकारियों को तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश

मौके पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। निरीक्षण के दौरान विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने, सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता,आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को जल्द दुरुस्त करने की बात कही।

मुख्यमंत्री जारी करेंगे पहली किस्त

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि कार्यक्रम में तीनों जिले के "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री द्वारा पहली किस्त जारी की जाएगी।

मौके पर यातायात व्यवस्था, सभी जिले के वाहन पार्किंग, सड़क से कार्यक्रम स्थल तक आवागमन सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने का टास्क दिया गया। सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे लेकर हर स्तर पर पदाधिकारियों को पुनर्समीक्षा का निर्देश दिया गया।

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। प्रमंडल के तीनों जिले से आने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए उनके आगमन और निकासी सुव्यवस्थित तरीके से हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कार्यक्रम हेतु प्रयाप्त बल और दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा अन्य जिले से आने वाले लोगों के आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम, उप विकास आयुक्त सरायकेला प्रभात कुमार बरदियार, सिटी एसपी पूर्वी सिंहभूम समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं सभी कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियन्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढे़ं-

झारखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द, लिंक jssc.nic.in पर होगा एक्टिवेट

Champai Soren: चंपई सोरेन ने कर लिया फैसला, इस शर्त पर ज्वाइन करेंगे BJP; अमित शाह से होगी फाइनल बात