Mountain Driving Tips: पहाड़ी जगहों पर रोड ट्रिप का कर रहे हैं प्लान, तो जान लें ड्राइविंग के कुछ जरूरी नियम
Mountain Driving Tips पहाड़ों पर घूमने-फिरने का मजा ही अलग होता है लेेकिन कुछ मामलों में हिल स्टेशन्स की यात्रा जिंदगीभर का गम भी दे सकती है तो अगर आप अपने आसपास किसी हिल स्टेशन पर जाने के लिए रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो जान लें ड्राइविंग के कुछ जरूरी नियम जो आ सकते हैं आपके बहुत काम।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Mon, 03 Jul 2023 01:58 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mountain Driving Tips: पहाड़ों पर घूमना जितना मजेदार होता है उतना ही रिस्की भी, खासतौर से अगर आप रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं। कच्चे रास्ते, अंधे मोड़ और लैंड स्लाइड जैसी मुसीबतों का सामना आपको हिल स्टेशन्स की सैर में करना पड़ सकता है। जैसा कि मानसून सीज़न की भी शुरुआत हो चुकी है, तो ऐसे में तो दुर्घटनाओं की और ज्यादा संभावना बढ़ जाती है, लेकिन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ रहने वाले ज्यादातर लोग वीकेंड में उत्तराखंड और हिमाचल की सैर पर निकल जाते हैं क्योंकि ये अन्य जगहों की तुलना में नजदीक हैं और यहां घूमनेे के कई सारे ऑप्शन्स भी मौजूद हैं। अगर आप भी यहां रोड ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो बहुत जरूरी है कुछ नियमों के बारे में जान लेना, जो आपको रखेंगे सुरक्षित।
बहुत तेज गाड़ी न चलाएं
जल्दी पहुंचने के चक्कर में स्पीड में गाड़ी चलाने की गलती कभी न करें भले ही आप ड्राइविंग में कितने भी एक्सपर्ट क्यों न हो। पहाड़ी एरिया में रास्ते बहुत चौड़े नहीं होते, ऐसे में तेज गाड़ी चलाते वक्त बैलेंस बिगड़ने पर किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।
गियर का रखें ध्यान
पहाड़ों पर हमेशा दूसरे या तीसरे गियर में गाड़ी चलाएं। बेशक इससे आपको अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में टाइम लगेगा, लेकिन कम से कम आप सुरक्षित रहेंगे।लो बीम पर गाड़ी चलाएं
पहाड़ों पर हमेशा लो बीम पर गाड़ी चलाने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इससे सामने से आती हुई गाड़ी को आप साफ-साफ देख सकते हैं।
हॉर्न बजाने का नियम
पहाड़ों पर गाड़ी के हॉर्न बजाने के भी कुछ नियम होते हैं। मोड़ पर हमेशा हॉर्न बजाना है वरना हल्की सी भी चूक आपको खतरे में डाल सकती है।कब लगाएं ब्रेक
पहाड़ पर खतरनाक मोड़ हैं, तो वहां ब्रेक का इस्तेमाल ना करें बल्कि स्पीड कम रखें। ढलान पर चढ़ते या नीचे उतरते समय हमेशा ब्रेक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप दुर्घटना से बचे रहेंगे।