Maharashtra Politics: 'अजित को छोड़ देना चाहिए था भाजपा का मंच', प्रधानमंत्री की शरद पवार को लेकर टिप्पणी पर भड़के संजय राउत
NCP प्रमुख शरद पवार पर पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हमला बोला। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि आज पीएम मोदी महाराष्ट्र आकर शरद पवार की आलोचना कर रहे हैं। कल वह बालासाहेब ठाकरे का भी अपमान करेंगे। मोदी और बीजेपी केवल लोगों का इस्तेमाल करना जानते हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 28 Oct 2023 12:28 PM (IST)
एएनआई, मुंबई। NCP प्रमुख शरद पवार पर पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं।
संजय राउत ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी जी ने क्या किया। शरद पवार 10 साल तक कृषि मंत्री रहे। वह केवल कृषि मंत्री नहीं थे, वे एक विशेषज्ञ थे। वह कृषि क्रांति के लिए जाने जाते हैं। इस क्षेत्र की गंभीरता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने कृषि मंत्री को विधानसभा चुनाव में टिकट दे दिया।
राउत ने आगे कहा कि शरद पवार ने यह पद अपने दम पर हासिल किया था। पीएम केयर फंड बनाना कोई बड़ा काम नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने एनजीओ के माध्यम से लोगों की मदद की है। इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार पर भी निशाना साधा।
अजित पवार को छोड़ देना चाहिए था मंच- संजय
यह भी पढ़ें- 'पूरा नहीं कर सकते तो नहीं करना चाहिए था वादा', मराठा आरक्षण मुद्दे पर CM शिंदे पर जमकर बरसे शरद पवारसंजय राउत ने कहा कि जब पीएम मोदी मंच से शरद पवार पर बोल रहे थे तो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को तुरंत ही मंच छोड़ देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि देश के पीएम को यह सब शोभा नहीं देता है। कल तक तो वह शरद पवार की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, लेकिन आज उनकी कमियां गिना रहे हैं। क्या पीएम मोदी को भूलने की बीमारी है?