Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: निचले स्तर पर शुरू हुआ आज बाजार में कारोबार, मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 600 अंक फिसला

Share Market Today पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। वहीं आज सुबह ही बाजार निचले स्तर पर खुला। आज दोनों सूचकांक में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स लगभग 600 अंक गिरकर खुला है। निफ्टी भी 170 अंक गिरकर खुला है। शेयर बाजार में आई इस गिरावट ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 14 Feb 2024 09:31 AM (IST)
Hero Image
निचले स्तर पर शुरू हुआ आज बाजार में कारोबार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार ने बढ़त हासिल की थी, लेकिन आज बाजार वह बढ़त खो कर निचले स्तर पर कारोबार करने लगा। 

आज सेंसेक्स 613.84 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 70,941.35 अंक पर खुला है। निफ्टी भी 177.50 अंक या 0.82 फीसदी टूटकर 21,565.80 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी पर लगभग 628 शेयर हरे और 1724 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज टॉप गेनर रहे, जबकि इंफोसिस, विप्रो, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री और इंडसइंड बैंक के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में क्यों आई गिरावट

बीते दिन अमेरिका के नवीनतम मुद्रास्फीति आंकड़ें जारी हुए थे। इन आंकडों ने उम्मीद को बढ़ा दिया है कि फेडरल रिजर्व कब ब्याज दरों में कटौती शुरू कर सकता है। वैश्विक बाजार में नकारात्मक संकेतों के कारण बाजार में गिरावट आई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जनवरी में 0.3 प्रतिशत बढ़ा और मुख्य दर - जिसमें अस्थिर भोजन और ऊर्जा लागत शामिल नहीं है - 0.4 प्रतिशत बढ़ी, जो वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से काफी ऊपर है।

बुधवार को एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखा गया, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग

सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि चीन का एसएसई कंपोजिट सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। मंगलवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ने मंगलवार को 376.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

निचले स्तर पर रुपया

आज भारतीय करेंसी निचले स्तर पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.01 पर खुला, वहीं पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 83.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।