SSC CGL Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट कब होगा जारी, ये है लेटेस्ट अपडेट
SSC CGL Tier 1 Result 2023 Date कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। जो उम्मीदवार टियर 1 एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 14 Sep 2023 11:29 AM (IST)
SSC CGL Result 2023: कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 14 से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित की गयी थी जिसके बाद से उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो अब जल्द ही समाप्त हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से रिजल्ट आने वाले दिनों में कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की जाएगी। परिणाम जारी होते ही आप मांगी गयी डिटेल्स भरकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
SSC CGL Tier 1 Result 2023: टियर 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवार ले सकेंगे टियर 2 एग्जाम में भाग
एसएससी की ओर से टियर 2 एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। टियर 2 एग्जाम 25, 26 और 27 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा। इस एग्जाम में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो टियर 1 एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे।टियर 1 एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत एवं एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किये गए हैं।