स्कन्द विवेक धर, नई दिल्ली। महंगाई को काबू में करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में मुख्य नीतिगत दर रेपो रेट में 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी। बीते एक मई से रेपो रेट में ये पांचवीं बढ़त है। इन आठ महीनों में रेपो रेट 4 फीसदी से 225 आधार अंक बढ़कर 6.25% हो गया। हालांकि, दुनिया के प्रमुख देशों की तुलना में भारत की बढ़ोतरी काफी कम है। अमेरिका में इस साल नीति गत दरों में 375 आधार अंक, जबकि यूके में 275 आधार अंकों की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

प्राइम के लेख सीमित समय के लिए ही फ्री हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए लॉगइन करें।

रुकावट मुक्त अनुभव
बुकमार्क
लाइक