Kerala Professor: ईशनिंदा का आरोप लगा काट दिया था प्रोफेसर का हाथ, NIA ने मुख्य आरोपी को पकड़ा
केरल में ईशनिंदा के आरोप में एक प्रोफेसर का हाथ (हथेली) काट लिए जाने के 13 साल बाद मुख्य को पकड़ लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम के तहत अलग-अलग अपराधों में अब तक 19 आरोपियों को दोषी ठहराया जा चुका है।
एएनआई, कोच्चि। केरल में ईशनिंदा के आरोप में एक प्रोफेसर का हाथ (हथेली) काट लिए जाने के 13 साल बाद मुख्य को पकड़ लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम के तहत अलग-अलग अपराधों में अब तक 19 आरोपियों को दोषी ठहराया जा चुका है। इनमें से तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और 10 अन्य को आठ साल के कठोर कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को मिली बड़ी राहत, आंध्र प्रदेश HC ने तीन मामलों में जमानत दी; लगाई ये शर्त